सीएम चन्नी के भतीजे ने माना रेत खनन व तबादलों के लिए मिले थे 10 करोड़
ईडी ने किया दावा, छापेमारी में मिली थी भारी मात्रा में नगदी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस का सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी ने कुबूल किया है कि उसने राज्य में अधिकारियों के तबादलों और रेत खनन के बदले 10 करोड़ रुपये नकद लिए थे। यह दावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किया। हनी को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 3 फरवरी को जालंधर से गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई पंजाब में रेत खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत की गई थी।
18 जनवरी को हनी और अन्य लोगों के खिलाफ छापे की कार्रवाई की थी और उनके परिसरों से 7.9 करोड़ नगद और हनी से जुड़े संदीप कुमार नामक व्यक्ति के यहां से करीब 2 करोड़ जब्त किए थे। एजेंसी ने कहा कि ईडी ने छापे के दौरान कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह उर्फ हनी, हनी के पिता संतोख सिंह और संदीप सिंह के बयान रिकॉर्ड किए थे। इससे यह पता चला कि जब्त किए गए 10 करोड़ रुपये भूपिंदर सिंह के थे। इसके अलावा भूपिंदर ने यह भी स्वीकार किया कि जब्त रकम उसे अधिकारियों की तैनाती, तबादले और रेत खनन के बदले में मिली थी।