पंजाब में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व आप के बीच: सिद्धू
मैं जितना हाईकमान के साथ, उससे दोगुना पंजाब के साथ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है। यह चुनाव हक-हलाल और हराम के बीच की लड़ाई है। एक तरफ माफिया है और दूसरे तरफ मेरे जैसे लोग खड़े हैं। उन्हें कभी नकद-नारायण की इच्छा नहीं थी।
उन्होंने कहा कि पंजाब को बदलने की इच्छा थी और इसके लिए उनकी जंग जारी रहेगी। जरूरी नहीं है कि इसके लिए ओहदा हो। चन्नी को सीएम चेहरा घोषित करने के बारे में कहा कि यह हाईकमान को तय करना था जो उन्होंने किया है, वह स्वीकार है। हालांकि भले ही पॉलिसी की लड़ाई हो, जवाबदेही की लड़ाई हो, पंजाब के लोगों का जीवन बदलने की बात हो, उस राह पर सिद्धू चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस हाईकमान के साथ था, हूं और रहूंगा। इस सवाल पर कि वह चन्नी के साथ हैं या हाईकमान के साथ? सिद्धू ने कहा, मैं पहले दिन से ही हाईकमान के साथ हूं। उनके हर फैसले को मानता हूं। मैं जितना हाईकमान के साथ हूं, उससे दोगुना पंजाब के लोगों के साथ हूं। अपने ‘पंजाब मॉडलÓ का जिक्र करते हुए कहा कि यह मॉडल सबका साझा है। यह सिर्फ सिद्धू का नहीं है। पंजाब मॉडल में से जिसे कोई भी चीज अच्छी लगे, ले सकता है। वह पंजाब मॉडल को फेसबुक पर डालेंगे। कांग्रेस हाईकमान को भी वह पंजाब मॉडल सौंप चुके हैं।