लुलु मॉल विवाद को लेकर सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- राजनीति का अड्डा न बनने दें..

CM Yogi broke silence on Lulu Mall controversy, said - made it a den of politics

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर विवाद लगातार जारी है। उद्धाटन के बाद मॉल के अंदर नमाज पढ़ने को लेकर हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार लुलु मॉल विवाद पर बयान जारी किया। इसमें उन्होंने लखनऊ पुलिस को सख्त हिदायत दी है। सीएम योगी ने लखनऊ के लुलु मॉल विवाद को लेकर कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है, वह मॉल अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को लेकर काम कर रहा है, उसको लेकर राजनीति का अड्डा बनाना, सड़कों पर प्रदर्शन करना, यातायात को बाधित करना गलत है।

सीएम योगी ने कहा कि बार-बार लखनऊ प्रशासन से कहा गया कि जो अराजकता की स्थिति पैदा करने, सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का कुत्सित प्रयास हो रहा है, उसे गंभीरता से लेना चाहिए और किसी भी प्रकार की शरारत को स्वीकार नहीं करना चाहिए, जो अनावश्यक मामलों को बढ़ावा देकर माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं उनसे सख्ती से निपटना चाहिए।

Related Articles

Back to top button