हिंदू धर्म और हिंदुत्व में उलझी कांग्रेस सियासत पर भारी पड़ गई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर एक बयान दे डाला, उनके इस बयान पर बीजेपी ने राहुल गांधी को अड़े हाथ लिया ।
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर किसी को भारतवर्ष सनातन में हिंदू या हिंदुत्व को समझना हो सर्वे भवन्ति सुखिन को समझना होगा। इसे समझे बिना कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।
क्या था बयान।
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम पूछते हैं कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म में क्या अंतर है? यह एक सीधा सा तर्क है अगर आप हिंदू हैं तो आपको हिंदुत्व की आवश्यकता क्यों है? आपको इस नए नाम की आवश्यकता क्यों है?” राहुल गांधी ने आगे कहा कि “क्या सिख या मुसलमान को पीटना हिंदू धर्म है? हिंदुत्व तो निश्चित रूप से यही है। यह किस (हिंदू) किताब में लिखा है? मैने इसे नहीं देखा है। मैंने उपनिषद पढ़े हैं। लेकिन मैंने इसे वहां भी नहीं पढ़ा है।
इस बयान पर बीजेपी ने हल्ला बोल दिया हैं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये दुख की बात है कि कांग्रेस हिंदुत्व पर ऐसे बयान दे रही है। वर्धा के सेवाग्राम आश्रम में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम में राहुल गांधी ऑनलाइन जुड़े थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एक “सुंदर गहने” की तरह है, जिसके अंदर एक अनंत शक्ति है। लेकिन यह भाजपा उस हावी हो गई है। अगर क्रिस्टलीकृत किया जाता है, तो कांग्रेस की विचारधारा जीवित और जीवंत है, जो भाजपा और आरएसएस को घेर लेगी।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “सलमान खुर्शीद ने बोको हराम और आईएसआईएस की तुलना हिंदू धर्म से की। शशि थरूर कहते हैं ‘हिंदू तालिबान’। दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर जैसे नेता हिंदू धर्म के खिलाफ ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। यह कोई संयोग नहीं है। यह राहुल गांधी हैं, जिन्होंने दूसरों को हिंदू धर्म के खिलाफ इस तरह के बयान देना सिखाया है।”
कांग्रेस ने फेसबुक में लगाया आरोप
कांग्रेस ने सोशल मीडिया फेसबुक पर आरोप लगाया है कि उसकी मोदी सरकार के साथ सांठगांठ है और भाजपा को उसके दफ्तर से पनाह मिलती है इसलिए इस सोशल मीडिया के जरिए नफरत का कीचड़ फैलाने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस के सोशल मीडिया इकाई के प्रमुख रोहन गुप्ता ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फेसबुक के माध्यम से जो खबरें फैलाई जा रही हैं वह सब झूठ हैं और इसके कारण नफरत वाला जो माहौल पैदा किया जा रहा है वह बेहद खतरनाक होता जा रहा है। फेसबुक अपने दायित्वों को लेकर गैर-जिम्मेदार हो रहा है और उसको नियंत्रित करने की आवश्यकता है।