कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- अविवाहित होने के कारण आम लोगों का दर्द नहीं समझ पा रहे योगी
Congress leader Digvijay Singh said Yogi is unable to understand the pain of common people due to being unmarried
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। आज लखनऊ में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा की भाजपा और आरएसएस मनुस्मृति से देश को संचालित करना चाहते हैं। मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ ने शादी नहीं की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गृहस्थ नहीं हैं, इसलिए इन्हें परिवार चलाने के बारे में कोई अनुभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि ये आम लोगों का दर्द नहीं समझ पा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामाजिक समरसता का सिद्धांत भूलकर 80-20 की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में भाजपा के शासन में जबरदस्त बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने बेरोजगारी पर एक पुस्तिका भी जारी की