कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी पर किया तीखा हमला

Congress President Mallikarjun Kharge launched a scathing attack on PM Modi

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर लद्दाख के लोगों को लेकर तीखा हमला बोला है। दरअसल खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लद्दाख के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने “लंबे वादे” किए थे और फिर भी नागरिकों को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने में फैल हुई है सरकार।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लद्दाख के लोग एकजुट होकर केंद्र शासित प्रदेश के लिए राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत क्षेत्र के आदिवासी लोगों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। लेकिन आपकी सरकार ने लंबे-चौड़े वादे करने के बावजूद धोखे से उनके साथ विश्वासघात किया है।

खड़गे ने आगे बताया कि मोदी सरकार अपने दोस्तों को “लद्दाख के पर्यावरण-संवेदनशील हिमालयी ग्लेशियरों का शोषण करने की अनुमति देकर लाभ प्रदान करती है। उन्होंने कहा, “संवैधानिक सुरक्षा से इनकार करके आप रणनीतिक सीमा क्षेत्र में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button