कांग्रेस का BJP पर तीखा वार, कहा- नारी का अपमान भाजपा की सोच
बीजेपी सांसद रामचंद्र जागड़ा ने पहलगाम हमले पर महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है... जिसको लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक ऐसा बयान दिया….. जिसने देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया…… उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव नहीं था….. न जोश था, न जज्बा था, न दिल था…… और यदि वे आतंकियों का मुकाबला करतीं तो कम लोग मरते……
इस बयान ने न केवल शहीदों के परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई……. बल्कि बीजेपी की कथित नारी विरोधी मानसिकता को फिर से उजागर कर दिया…… कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जांगड़ा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी…. और उन्होंने एक्स पर लिखा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए अब उनकी मर्यादा का काम हरियाणा के ये बीजेपी सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं….. ये बेहद घृणित टिप्पणी है…. बीजेपी की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है…. इस पर लगाम लगनी चाहिए…..
आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी…… जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे…… आतंकियों ने धर्म पूछकर पुरुषों को निशाना बनाया……. जिसके परिणामस्वरूप कई महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया…… इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया….. ऐसे में रामचंद्र जांगड़ा का यह बयान कि पीड़ित महिलाओं में वीरता की कमी थी……. न केवल असंवेदनशील है……. बल्कि शहीदों के परिवारों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है……
जांगड़ा ने अपने बयान में महिलाओं से अहिल्याबाई होल्कर….. और झांसी की रानी जैसी वीरता की अपेक्षा की……. यह कहते हुए कि अगर वे आतंकियों से लड़तीं……. तो कम लोग मरते…… उनका यह बयान निहत्थे पर्यटकों से हथियारबंद आतंकियों का मुकाबला करने की अवास्तविक अपेक्षा करता है……. जो कि न केवल अतार्किक है……. बल्कि पीड़ितों के दुख को कमतर आंकने का प्रयास भी है……
वहीं बीजेपी सांसद के बयान पर कांग्रेस सांसद और दिग्गज नेता कुमारी सैलजा ने रामचंद्र जांगड़ा के बयान को शर्मनाक बताया है……. कुमारी सैलजा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि शहीदों के बलिदान पर सवाल उठाना……. और महिलाओं की वीरता पर टिप्पणी करना भाजपा सांसद का यह बयान शर्मनाक और असंवेदनशील है……. पहलगाम में 26 लोगों की शहादत को ‘जोश की कमी’ कहना न सिर्फ अपमान है……. बल्कि बीजेपी की सोच को भी उजागर करता है…… और उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी शहीदों के सम्मान और महिलाओं की शक्ति को नमन करती है…….. ऐसे बयान देश की एकता और सम्मान के खिलाफ हैं…… हम इसकी कठोर निंदा करते हैं……
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जांगड़ा के बयान को बीजेपी की नारी विरोधी मानसिकता का प्रतीक बताया….. और उन्होंने कहा कि यह बयान महिलाओं के साहस और सम्मान का अपमान करता है…… अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह नारी वंदना का ढोंग करती है…… लेकिन वास्तव में उसका चरित्र महिलाओं के प्रति अपमानजनक…… और उत्पीड़नकारी है….. और उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में बीजेपी को नारी विरोधी मानसिकता का दल-दल” करार दिया……. जो पार्टी की नीतियों और नेताओं के बयानों में बार-बार दिखाई देता है…….
आपको बता दें कि अखिलेश ने यह भी पूछा कि क्या बीजेपी अब शहीदों की शहादत पर भी सवाल उठाएगी…… उन्होंने केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहलगाम हमले में इंटेलिजेंस और सुरक्षा व्यवस्था की विफलता थी…… जिसके लिए सरकार को जवाबदेह होना चाहिए……. रामचंद्र जांगड़ा का बयान कोई अलग-थलग घटना नहीं है…… बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों का इतिहास रहा है…… जो महिलाओं के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है……
आपको बता दें कि बीजेपी मोदी के नेतृत्व में 2014 में जबसे सत्ता में आई है…. तभी से बीजेपी नेताओं की महिला विरोधी मानसिकता लगातार सामने आती रही है…. कभी बीजेपी विधायकों, सांसदों और नेताओं के महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आते रहे हैं…. बीजेपी नेता महिलाओं को लेकर लगातार विवादित बयान देते रहे हैं…. मोदी महिला सुरक्षा की बात करते हैं…. बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की बात करते हैं…. लेकिन देश की बेटिया बीजेपी नेताओं से ही सबसे ज्यादा असुरक्षित है…. बीजेपी नेताओं के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान का इतिहास रहा है…. इसी कड़ी में हम आज आपको कुछ बीजेपी नेताओं के बयानों की चर्चा करेंगे…. जिन्होंने महिलाओं का अपमान किया है….
बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए….. हालांकि पार्टी ने उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के बजाय……. उन्हें बचाने का प्रयास किया…… अखिलेश यादव ने इस मामले में भी बीजेपी की चुप्पी की आलोचना की थी……
वहीं 2023 में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी….. हालांकि इस मामले में भी बीजेपी ने सख्त कार्रवाई करने के बजाय बिधूड़ी का बचाव किया……. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़ा किया……. इस मामले में भी बीजेपी ने शुरू में नूपुर का बचाव करने की कोशिश की…… जिससे उनकी संवेदनशीलता पर सवाल उठे……
पहलगाम हमले के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को आतंकियों…… और पाकिस्तानियों की “बहन” कहकर अपमानित किया…… इस बयान की भी विपक्ष ने कड़ी निंदा की थी….. वहीं ये सभी उदाहरण बताते हैं कि बीजेपी नेताओं के बयान बार-बार महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता…… और अपमानजनक रवैया दर्शाते हैं……
आपको बता दें कि जांगड़ा के बयान ने न केवल पीड़ित महिलाओं का अपमान किया…… बल्कि केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को छिपाने का प्रयास भी किया……. अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पहलगाम हमले में इंटेलिजेंस और सुरक्षा प्रबंधों की कमी थी….. और उन्होंने पूछा कि जब सरकार ने पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिया था…… तो हमला कैसे हुआ…..
जांगड़ा ने यह दावा किया कि सेना ने आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है…… लेकिन हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर उनके जवाब स्पष्ट नहीं थे…… वहीं बीजेपी नेता अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए पीड़ितों पर ही दोष मढ़ रहे हैं……
जांगड़ा के बयान की निंदा न केवल सपा बल्कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी की……. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे “बेहद अपमानजनक” और “घृणित” बताया….. जबकि सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी का यह बयान “बेशर्मी की हद” है…… सपा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी जांगड़ा के बयान को शहीदों और पीड़ितों का अपमान करार दिया……
वहीं विपक्ष का बीजेपी पर तीखा हमला बताता है कि जांगड़ा का बयान केवल एक व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं……. बल्कि बीजेपी की व्यापक मानसिकता का हिस्सा माना जा रहा है……. विपक्ष ने इसे अवसर के रूप में उपयोग करते हुए बीजेपी को घेरने की कोशिश की है……
बता दें कि बीजेपी अक्सर “नारी शक्ति” और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे नारों के साथ महिलाओं के सशक्तीकरण की बात करती है……. लेकिन जांगड़ा जैसे बयान और पार्टी नेताओं के बार-बार विवादित टिप्पणियां इस दावे पर सवाल उठाती हैं……. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के 44 विधायकों और 10 सांसदों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं…… जो अन्य दलों से अधिक है……
रामचंद्र जांगड़ा का बयान न केवल पहलगाम हमले की पीड़ित महिलाओं का अपमान करता है……. बल्कि बीजेपी की कथित नारी विरोधी मानसिकता को भी उजागर करता है…… अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी नेताओं ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है……. और यह सवाल उठाया है कि क्या बीजेपी शहीदों और पीड़ितों की भावनाओं का सम्मान करेगी……



