Coronavirus: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली में नए वेरिएंट से पहली मौत, अब तक 7 मौतें

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2500 के पार पहुंच चुकी है। 30 मई 2025 तक कुल 2710 सक्रिय केस दर्ज किए जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में इस साल कोविड से पहली मौत की पुष्टि भी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना से जिस मरीज की मौत हुई, वह पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था। कोविड संक्रमण के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई, जिसके चलते मौत हो गई। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नया वेरिएंट फिलहाल हल्का है, लेकिन यह गंभीर रोगियों और कमजोर इम्यून सिस्टम वालों के लिए खतरा बन सकता है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 56 नए केस सामने आए हैं, जिससे राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कोरोना की स्थिति सरकार की नजर में है और सभी अस्पतालों को तैयार रखा गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोई घबराए नहीं, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और एक एडवाइजरी भी जारी की गई है ताकि सतर्कता बनी रहे।
इस बीच गाजियाबाद जिले से भी 5 नए केस सामने आए हैं। जिले में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हो गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही मौजूदा वेरिएंट का असर हल्का है, लेकिन सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है, खासतौर पर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए। उन्होंने मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और समय-समय पर जांच करवाने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button