आलोचनाओं से नहीं पड़ता फर्क : विद्युत जामवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अभिनेता विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म क्रैक- जीतेगा तो जिएगा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के पोस्टर, गाने और ट्रेलर निर्माताओं ने जारी कर दिए हैं, जिन्हें देखकर दर्शकों का फिल्म देखने का उत्साह आसमान पर पहुंच गया है। विद्युत इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ इसका निर्माण भी कर रहे हैं। वहीं, अब अभिनेता ने अपनी बिना कपड़ों वाली तस्वीरों पर खुलकर बात की। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि आलोचनाओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। विद्युत ने अपनी बिना कपड़ों वाली तस्वीर पर बात करते हुए कहा, मुझे खुद के साथ समय बिताना पसंद है। मैं अक्सर अपना काम खुद करना पसंद करता हूं। मुझे मुझसे बोर होना पसंद है, मुझे ऐसी किताब पढऩा पसंद है, जो मुझे उत्साहित नहीं करती है। आप जिस तस्वीर के बारे में बात कर रहे हैं वह मेरी 14 यात्राओं में से एक की है, जिसे मैंने सोचा कि क्यों न इसे पोस्ट किया जाए? मुझे यह तस्वीर बहुत अच्छी लगी, इसलिए मैंने इसे सोशल पोस्ट कर दिया। हर किसी को अपने साथ समय बिताना चाहिए, भले ही वे ऐसे ही क्यों न हो। जब विद्युत से पूछा गया कि क्या उनकी बिना कपड़ों की तस्वीरों को लेकर हो रही आलोचनाओं से उन्हें परेशानी होती है? उन्होंने कहा, ये छोटी-छोटी बातें आपको काटने वाले मच्छर की तरह हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आलोचना से उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है, क्योंकि यह उनके बारे में सिर्फ किसी दूसरे व्यक्ति की राय है। विद्युत की फिल्म की बात करें, तो क्रैक में उनके साथ नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनय के अलावा विद्युत जामवाल ने अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण भी किया है। क्रैक-जीतेगा तो जिएगा एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जो आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित है। यह दो भाइयों पर आधारित फिल्म है। क्रैक 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button