सीयूईटी पीजी 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित होगी

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. एग्जाम का आयोजन मार्च 2026 में किया जाएगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. एग्जाम का आयोजन मार्च 2026 में किया जाएगा.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीयू, बीएचयू और जेएनयू सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 जनवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फाॅर्म एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाकर ऑनलाइन मोड में भरना होगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन मार्च 2026 में किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में होगा. जल्द ही एनटीए सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल जारी करेगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 14 दिसंबर से शुरू हुई है. NTA की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्टर्ड कैंडिडेट 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच अपने फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.

सीयूईटी पीजी 2026 ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
अब लाॅगिन करें और एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फीस जमा करें और सबमिट करें.

कितने विषयों के लिए होगी परीक्षा?
सीयूईटी पीजी 2026 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 157 विषयों के लिए किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन देश भर के 292 शहरों में किया जाएगा. वहीं 16 विदेशी केंद्रों पर भी परीक्षा का आयोजित की जाएगी. पिछले साल इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 5,23,032 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था और परीक्षा में 80 फीसदी के करीब शामिल हुए थे.

इस बार भी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी. रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
कैंडिडेट अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button