उत्तर प्रदेश की बेटियों को मिलेगी बड़ी सौगात
Daughters of Uttar Pradesh will get a big gift
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब बेटियों के लिए एक खुशखबरी अब सरकार द्वारा प्रदेश में ऐसी योजना लाए जा रही है, जिसमे अगर आपकी दो बेटियां एक ही निजी स्कूल में पड़ती हैं तो एक की फीस योगी सरकार के तरफ से दी जाएगी। साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि अब एक बेटियां की फीस पूरी तरह मुफ्त होगी। योगी सरकार अपने अगले बजट में इसके लिए प्रावधान लाने की तैयारी कर रही है. इस योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं लाभान्वित होंगी। दरअसल, कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर प्रदेश के किसी भी प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ रही हैं तो स्कूल प्रसाशन से एक बेटी की फीस माफ करनी चाहिए. अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा करने सक्षम नहीं हैं तो सरकार उसका खर्च वहन करेगी। अब मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने की शुरुआत कर दी गई है। शिक्षा विभाग की तरफ से अगले बजट में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. इस योजनाके लागू होते ही अभिभावकों को भारी भरकम फीस से निजात मिलेगी.इसके अलावा योगी सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर भी उत्सुक दिख रही है. जल्द ही प्रदेश में स्मार्ट शिक्षा व्यवस्था लागू होगी. इसके तहत जूनियर और माध्यमिक के छात्रों को स्मार्ट क्लास के तहत एजुकेशन दी जाएगी. इसके लिए स्कूलों में टेबलेट की व्यवस्था भी की जाएगी।