05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच भाजपा ने अब अपने पत्ते खोल दिए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। कांग्रेस ने चुनाव से हटने का फैसला किया है जिससे सीधा मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है। मतदान 5 फरवरी और मतगणना 8 फरवरी को होगी।
2 गाजियाबाद के विजय नगर में दूसरे दिन भी प्रशासन और पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई जारी रही। विजयनगर में रक्षा संपदा की जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। दो दिन से चल रही बुलडोजर कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
3 यूपी के बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है और 80 को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। दिसंबर माह में खराब प्रदर्शन करने वाले 165 कार्मिकों पर यह कार्रवाई की गई है। इसमें 12 एसडीओ भी शामिल हैं। डिस्काम के मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार 40 अभियंताओं को नोटिस के साथ 12 अभियंताओं को निलंबित भी किया गया है।
4 उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र को गूगल के माध्यम से नेविगेट किया जा रहा है। यूपीआई यानी सक्षम भुगतान प्रणाली लागू की गई है। साथ ही एआई यानी सक्षम टूल का उपयोग किया जा रहा है। ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था कर रखी है।
5 बच्चों के इलाज के लिए अब नोएडावासियों को दिल्ली और लखनऊ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। थैलेसिमिया और हीमोफिलिया समेत 30 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बाल मरीजों का इलाज नोएडा में ही हो सकेगा। चाइल्ड पीजीआइ में बीएमटी यूनिट तैयार हो गई है। अस्पताल के चौथे तल पर आठ बेड की यूनिट बनाई गई है। यह यूनिट करीब चार करोड़ से बनाई गई है।
6 आज सभी अखाड़ों के शंकराचार्यों से लेकर साधु-संत और श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया. इस मौके पर स्वामी रामभद्राचार्य ने भी पावन डूबकी लगाई. स्वामी रामभद्राचार्य ने इस मौके पर अपनी बात रखी। स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया कि, “मैं काफी खुश हूं, कि सभी शंकराचार्य और आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ. सरकार की व्यवस्था से मैं काफी प्रसन्न हूं.
7 राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कोठी अहाता की भूमि पर अवैध रूप से बने सपा कार्यालय पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई है। सपा जिलाध्यक्ष एवं मुतवल्ली को नोटिस दिया गया है। नोटिस में 15 दिन के भीतर जवाब न मिलने पर विधिक कार्रवाई की बात कही गई है। पहले यहां पर डिप्टी सीएमओ का कार्यालय था।
8 योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने की तैयारी में है। ऐसे में बता दें कि इस बार करीब आठ लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकती है. वित्त विभाग ने बजट प्रस्तावों पर काम करना शुरू कर दिया है. प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा में पेश किए जाने का अनुमान है. योगी सरकार के इस बजट बड़ी परियोजनाओं को शामिल किए जाने की तैयारी है.
9 बीते दिनों से चर्चा में रहे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उनके द्वारा बिजली विभाग को दिए गए जवाब से भी बात नहीं बनी है। बिजली विभाग जवाब से संतुष्ट नहीं है। जवाब में जो दावा किया है उसके दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है। यदि दावा प्रमाणित करने वाले दस्तावेज सांसद नहीं दिखा पाते हैं तो वसूली की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया बिजली विभाग द्वारा शुरू की जाएगी।
10 आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। मकर संक्रांति का पर्व हिंदूओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी कड़ी में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई। इस दौरान सीएम योगी ने नाथपंथ की परंपरा के अनुसार पूजन भी किया।