सऊदी सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर प्रदर्शन

पीएम मोदी से की मांग, सऊदी हुकूमत पर बनायें दबाव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मौलाना फख़रे मिल्लत डॉ यासूब अब्बास ने मदीने के जन्नतुल बकी कब्रिस्तान में पैगम्बर मोहमद साहब की बेटी जनाबे फातिमा और इमामों के रोजों को सऊदी सरकार के द्वारा ध्वस्त किये जाने के विरोध में आज शहीद स्मारक में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे हजारो लोगों ने शिरकत की।
गौरतलब है कि आज से 101 वर्ष पूर्व सऊदी अरब के शासक आले सऊद ने मोहम्मद साहब के खानदान वालों और उनकी बेटी के रोजों को ध्वस्त कर दिया था। मौलाना यासूब ने बताया की जिस रसूल का सब कलमा पढ़ते है उन्ही की बेटी का रोजा (कब्र व मकबरा) तोड़ दिया गया। आज जनाबे फातिमा की क्रब्र खुले आसमान के नीचे है। मौलाना यासूब अब्बास ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है की वो सऊदी हुकूमत पे दबाव बनाये ताकि रोजे का पुन: निर्माण किया जा सके.। सउदिया में शिया मुसलमानो पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाये। ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम मौलाना साइम मेहंदी ने भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिख के इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इस प्रदर्शन में डॉ मौलाना एजाज ने प्रदर्शन कि समाप्ति करते हुए आखरी मजलिस पढ़ी। इस प्रदर्शन में शहर के नामचीन शख्सियतों ने शिरकत की जिसमे मौलाना सदफ जौनपुरी, शिया कॉलेज प्रधानाचार्य एस हसन सईद, समाजशास्त्र के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ मिर्जा अबु तय्यब, फिरोज अब्बास मौलाना मीसम जैदी, राजनेता इंतजार आब्दी बॉबी आदि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button