डिप्टी सीएम का एक्शन जारी, ठेले पर प्रसव, बृजेश पाठक ने मिर्जापुर सीएमओ को किया तलब
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार तथा कार्य में शिथिलता व लापरवाही के मामले योगी सरकार का एक्शन जारी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग में लापरवाही के मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का एक्शन भी बेहद सख्त है। प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ठेला पर ही प्रसव कराने का वीडियो वायरल हो रहा था। इस मामले में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एनम और आशा को निलंबित कर दिया है।
इस मामले को उपमुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया है, जहां सीएमओ से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। बृजेश पाठक ने ट्वीट करके कहा कि मिर्जापुर जिले में ठेले पर प्रसव होने संबंधी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ को उक्त संबंध में अव्यवस्थाओं की जिम्मेदारी तय कर प्रभावी कार्रवाई की रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराये जाने को लेकर आदेश दिए गए हैं। मिर्जापुर के हलिया विकास खंड के महुगढ़ी गांव निवासी विक्रमा अपनी 30 वर्षीय गर्भवती बेटी प्रभावती के पेट में दर्द पर होने पर ठेले पर 14 अक्टूबर की रात्रि आठ बजे के करीब लिटाकर चार किलोमीटर दूर ड्रमडगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम के नहीं मिलने पर परिजन तलाश कर रहे थे, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इसी बीच कुछ ही देर बाद गर्भवती महिला ने अस्पताल के बाहर ही ठेला पर बच्चे को जन्म दे दिया।