पर्यावरण पर मिस्र में भारत की आवाज बुलंद करेंगे विकास

क्लाइमेट चेंज पर बनायी उनकी शार्ट फिल्म को मिला था पहला स्थान

लखनऊ निवासी विकास यूएनएफसीसीसी से भी हैं जुड़े
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अगले माह नवंबर में मिस्र में कांफ्रेंस ऑफ यूथ और कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज की मीटिंग होनी है, जिसमें लखनऊ के विकास यादव का चयन बतौर डेलिगेट हुआ है। इसके पहले सितम्बर महीने में गुजरात में संपन्न हुई एलसीओवाई में भी वे बतौर डेलिगेट शामिल हुए थे।
सीओवाई का आयोजन मिस्र के अल- शेख शहर में दो नवम्बर से 4 नवम्बर में होगा। इसके अलावा सीओपी 27 का आयोजन भी 6 नवम्बर से 18 नवम्बर के बीच में अल- शेख में होना है, जिसमें विकास योंगो का प्रतिनिधित्व करते हुए उपस्थित रहेंगे। जहां वे पर्यावरण परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विकास यादव, लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। विकास इससे पहले भी COP 24 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। तब उन्होंने क्लाइमेट चेंज पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसे विश्व भर के देशों से भेजी गई फिल्मों में पहला स्थान प्राप्त हुआ था। विकास यादव का चयन COP 26 में भी हुआ था लेकिन निजी कारणों से वह इवेंट में नहीं जा पाए थे और उन्होंने वर्चुअली शिरकत की थी। विकास यादव एक क्लाइमेट अधिवक्ता और रिपोर्टर हैं और पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज से जुड़े मुद्दों पर शॉर्ट फिल्म बनाते हैं। विकास यूएन की संस्था UNFCCC के साथ जुड़कर भी कार्य कर रहे हैं और YOUNGO के कोर टीम के मेंबर भी हैं।

Related Articles

Back to top button