श्रद्धालुओं ने संगम में लगायी डुबकी कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

घाटों पर उमड़ी लाखों की भीड़, लोगों ने किया दान-पुण्य

बिना मास्क के नजर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं हुआ पालन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर आज प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी और दान-पुण्य किया। स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। हर डगर, हर राह पर बच्चे, युवा व बुजुर्गों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती रहीं।
माघ मास की अमावस्या के मौके पर रात 12 बजे के बाद से स्नान का सिलसिला आरंभ हो गया। हालांकि माघ मास की अमावस्या तिथि सोमवार की दोपहर 1.27 बजे लग गई थी। लिहाजा स्नान का सिलसिला कल दोपहर से ही शुरू हो गया था। कड़ाके की ठंड में भक्तिभाव से ओत-प्रोत होकर लोगों ने स्नान-ध्यान किया। मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद दान करने का विशेष महत्व है। इसी कारण स्नान के बाद लोग तीर्थ पुरोहितों को तिल के लड्डू, तिल, तिल का तेल, वस्त्र, आंवला आदि का दान किया। हर जगह सिर्फ भीड़ ही भीड़ दिखी। हर तरफ बच्चे, नौजवान व बुजुर्गों की लंबी लाइन लगी है। घाटों पर भारी भीड़ है। प्रशासन ने दावा किया था कि कोरोना प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन कराया जायेगा लेकिन प्रशासन के सारे दावे फेल नजर आये। श्रद्धालु बिना मास्क के नजर आए और दो गज की दूरी भी कहीं नहीं नजर आई। मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट मोड में कर दिया गया है। कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसएसपी ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखते नजर आये। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल के जवाब तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े, इसको लेकर सख्त दिशा-निर्देश हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button