4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले का आज से आरम्भ हुआ है। आज पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ हो गई है. इस अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला यहां भरी तादात से लोग उपस्थित हुए हैं। इस जमा देने वाली ठंड, घने कोहरे और कहर बरपाती बर्फीली हवाएं भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई। मेले के लिए संगम की रेती पर अलग से तम्बुओं का शहर बसाया गया है. साथ ही इस बार सुरक्षा के बेहद ख़ास इंतज़ाम भी किये गए हैं.योगी सरकार इस बार के मेले को 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियों की रिहर्सल के तौर पर आयोजित कर रही है। वही मेले में आने वाले सभी श्रद्धालु CM योगी के काम की तारीफ कर रहें हैं।