श्रीराम जन्म भूमि की सुरक्षा व्यवस्था को परखने अयोध्या पहुंचे डीजीपी मुकुल गोयल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल अयोध्या में है। इस दौरान उन्होंने श्री राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन किया, इसके उपरांत वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीजीपी सुबह करीब 10:30 बजे अयोध्या पहुंचे। उनका काफिला सीधे राम जन्मभूमि परिसर के अंदर गया। यहां पर उन्होंने सर्वप्रथम रामलला का दर्शन किया।

इसके उपरांत उन्होंने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। मौके पर तैनात सुरक्षाबलों से भी उन्होंने बातचीत की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मानस भवन में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम आदि को परखा। उन्होंने सुरक्षा में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया कि दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफ न हो इसका ध्यान रखा जाए।

इसके बाद वह अवध विश्वविद्यालय में आयोजित श्री राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ आईबी, पीएससी, सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों के साथ एडीजी सुरक्षा वीके सिंह, एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी जोन कविंद्र प्रताप सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

राम मंदिर की सुरक्षा का फॉर्मूला तय

यूपी पुलिस मुख्यालय में 56वीं डीजीपी कॉन्फ्रेंस में राम मंदिर की सुरक्षा का फॉर्मूला तय हो गया है। इसी क्रम में मुकुल गोयल राम मंदिर और पूरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन करेंगे। कई प्रदेशों के डीजीपी भी अयोध्या में हैं। यहां वे श्रीरामजन्मभूमि का स्थलीय निरीक्षण कर बैठक करेंगे।

Related Articles

Back to top button