Dharmendra की आख़िरी इच्छा रह गई अधूरी, जीते जी Hema Malini और Prakash को करना चाहते थे एक। Ji

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे धर्मेंद्र का जाना ना सिर्फ इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका था बल्कि उनके परिवार और फ़ैंस भी इससे बेहद दुख में हैं। आख़िर, जब हिंदी सिनेमा के ही मैन बीमार चल रहे थे..

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे धर्मेंद्र का जाना ना सिर्फ इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका था बल्कि उनके परिवार और फ़ैंस भी इससे बेहद दुख में हैं।

आख़िर, जब हिंदी सिनेमा के ही मैन बीमार चल रहे थे..तब, उनके लाखों-करोड़ों चाहने वालों ने दिन-रात एक करके यही दुआएँ जो की थीं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जायें। लेकिन, उम्र के आगे धर्मेंद्र की हिम्मत ने जवाब दे दिया था और 24 नवंबर के दिन उनका निधन हो गया। 89 साल की उम्र में वो अपने पूरे परिवार को अकेला कर छोड़ गए।

जहां, हाल ही में, उनके बेटों और पोतों ने मिलकर हरिद्वार में उनका अस्थि विसर्जन किया और इस मौके पर सभी बेहद भावुक भी नजर आए। तो, देओल परिवार की मौजूदगी और इस मौके पर धर्मेंद्र के दूसरे परिवार यानी कि उनकी सेकंड वाइफ़ हेमा मालिनी और दोनों बेटियों के ना होने ने एक बार फिर चर्चा का माहौल गर्म कर दिया।

आख़िर, जहां पहले देओल परिवार और हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए एक ही दिन पर अलग-अलग शोक सभा का आयोजन कर लोगों को बातें बनाने का मौक़ा दिया। तो, हरिद्वार में हुए अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में भी हेमा मालिनी का ना आना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। इन सब मामलों ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि, दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र के दोनों परिवारों में कोई ना कोई अनबन तो जरूर है। तभी ये, सभी आपस में दूरियां बनाये हुए हैं। कहा गया कि, ही-मैन के जाने के बाद उनके दोनों परिवार टूटकर बिखर गए हैं।

वो भी तब, जब..खुद धर्मेंद्र जीते-जी अपने दोनों परिवारों को एक करने की कोशिश में लगे रहे। आखिर दम तक वो यही इच्छा अपने मन में दबाये बैठे रहे कि, उनका पहला परिवार और दूसरा परिवार एक साथ मिल-जुलकर रहें। लेकिन, अफ़सोस अपनी इस इच्छा के पूरे होने से पहले ही धर्मेंद्र हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

जी हां, ही-मैन के देहांत के बाद अब उनकी ‘अधूरी इच्छा’ की बातें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि, धर्मेंद्र की आखिरी इच्छा अधुरी की अधुरी ही रह गई। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ”धर्मेंद्र ने कई बार कोशिश की कि दोनों परिवार एक हो जाएं, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक मुश्किलों के कारण ये कभी मुमकिन नहीं हो पाया।

लेजेंड्री एक्टर जब तक ज़िंदा रहे..उनके दोनों परिवार आपस में कभी सामंजस्य नहीं बिठा पाए। धर्मेंद्र की पहली बीवी और दूसरी पत्नी आपस में नहीं मिलीं। धर्मेंद्र के बंगले पर ना तो हेमा मालिनी ने कदम रखे..और, ना ही कभी एक्टर अपनी दूसरी बीवी के घर रात भर रुके। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया जाता है कि, ”हेमा के सनी देओल संग अच्छे रिश्ते हैं। वहीं, सनी देओल भी अपनी सौतेली बहनों- ईशा-अहाना पर खूब प्यार लुटाते हैं। वो आपस में मिलते-जुलते भी हैं। लेकिन, कभी अपनी मुलाकात को सार्वजनिक नहीं करते हैं।” गौरतलब है कि, धर्मेंद्र की पहली शादी साल 1954 में हुई। तब उन्होंने फिल्मों में एंट्री भी नहीं की थी। इस शादी से वह दो बेटे- सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियों-अजीता और विजेता के पिता बने।

इसके बाद, साल 1980 में उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी की। फिल्मों में आने के बाद साथ काम करते हुए धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। तो, ऐसा भी कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी के लिए इस्लाम कबूला था, ताकि उन्हें अपनी पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े। हालांकि, धर्मेंद्र ने इससे इनकार किया था। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां- ईशा और अहाना देओल हैं।

जिस समय धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की..उस वक़्त, उनके बड़े बेटे सनी देओल की उम्र 23 साल हो चुकी थी। धर्मेंद्र की इस शादी को लेकर सोशल और लीगल प्रॉब्लम्स भी आईं। क्योंकि, उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही हेमा को दूसरी बीवी बना लिया था। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में 13 साल का अंतर था। हालांकि, हेमा मालिनी एक्टर के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उन्हें इस बात से फर्क भी नहीं पड़ा कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी उम्र में 13 साल का फासला था।

धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की, तो उनके पहले परिवार पर इसका असर खूब पड़ा। प्रकाश तो पति के फैसले पर भी उनके साथ रहीं..लेकिन, सनी-बॉबी हेमा को दूसरी मां के रूप में स्वीकार नहीं कर पाए। पिता के इस फैसले से दोनों खूब आहत हुए थे। परिवार के बीच काफी तनाव रहा और दोनों घरों के रिश्ते लंबे समय तक ठंडे पड़े रहे। लेकिन, वक्त के साथ सब कुछ बदल गया। धीरे-धीरे सनी और बॉबी ने अपने पिता के फैसले को समझा और रिश्तों में आई दरारें कम होने लगीं। दो शादी करने वाले धर्मेंद्र ने हमेशा अपने दोनों परिवारों को जोड़कर रखा था।

बात, धर्मेंद्र की करें तो, उनकी अंतिम इच्छा ‘सिनेमा’ में हमेशा काम करने की थी। कई साल पहले एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपनी आखिरी सांस तक काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने यह भी बताया था कि, कुछ समय के लिए काम से दूर रहने का फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया था।

एक्टर के जाने के बाद ऐसी खबरें भी आई हैं कि, परिवार उनकी बर्थ एनिवर्सरी को धूम-धाम से मनाना चाह रहा है। उनकी याद में, उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने परिवारों के साथ खंडाला स्थित उनके फार्महाउस पर ये दिन मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वो फैंस के लिए घर के दरवाजे भी खोलेंगे ताकि वो आकर उनकी विरासत का जश्न मना सकें। यह सब परिवार द्वारा दिग्गज एक्टर का निजी अंतिम संस्कार करने के बाद हो रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल और बॉबी देओल ने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को उनकी विरासत को श्रद्धांजलि देने के रूप में मनाने का फैसला किया है। परिवार खंडाला स्थित उनके फार्महाउस का दौरा करेगा। परिवार ने फार्महाउस के दरवाजे आम जनता के लिए खोलने का फैसला किया है। पिता की 90वीं जयंती के लिए उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने तय किया है कि वे इस दिन को पिता की विरासत को समर्पित करेंगे।

देओल परिवार के एक करीबी का कहना है कि, ”यह कोई स्पेशल फैन इवेंट नहीं है, बल्कि सम्मान का मौका है। फार्महाउस तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था पर विचार हो रहा है। प्रिपरेशन्स चल रही हैं, डिटेल्स जल्द शेयर की जाएंगी।”

वहीं, 24 नवंबर को, 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया। वो कुछ समय से बीमार थे और 10 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। फिर, उसी दिन एक्टर को उनके परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बीच मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें मीडिया और फैन्स से दूरी बनाई गई थी। 27 नवंबर को दिवंगत अभिनेता की याद में मुंबई में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। देओल परिवार ने इसे ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नाम दिया। शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय समेत कई हस्तियां इस प्रार्थना सभा में शामिल हुईं।

दूसरी तरफ, हेमा मालिनी ने भी अपने बंगले Advait पर धर्मेंद्र के लिए शोक सभा रखी थी। जिसमें कई सेलेब्स और नेता शामिल होने पहुंचे थे। हेमा फ़िलहाल अपनी बेटियों के साथ इस दर्द से बाहर आने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, सनी देओल और बॉबी अपनी मां प्रकाश कौर की हिम्मत बढ़ा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button