डिंपल यादव को मिला बहन का साथ, मैनपुरी में करेंगी प्रचार

मैनपुरी। लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे देश का सियासी पारा काफी हाई। नेताओं द्वारा प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी जा रही है। तो वहीं राजनीतिक दलों और उनके नेताओं द्वारा लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और सियासी बयानवाजी भी लगातार जारी है। इस बीच मैनपुरी में इस बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी रण में हैं।

डिंपल वर्तमान समय में भी मैनपुरी से ही सांसद हैं। डिंपल के सामने इस बार भाजपा ने केंद्रीय मंत्री को टिकट दिया है। यही वजह है कि डिंपल यादव व समाजवादी पार्टी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इस बीच अब मैनपुरी लोकसभा से चुनाव मैदान में उतरीं डिंपल यादव के साथ उनकी बहन पूनम रावत भी नजर आएंगी।

युवाओं के लिए काम करने वाली हो सरकार: पूनम

सेना से वीआरएस ले चुकीं पूनम रावत मैनपुरी पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि डिंपल यादव को जीत मिलेगी। पूनम ने बताया कि वे यहां परिवार के नाते डिंपल यादव को सपोर्ट करने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसी सरकार चाहतीं हैं, जो युवाओं के लिए काम करे। उन्होंने बताया कि वे फौज में थीं और 20 साल तक सेवाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button