सिसोदिया का करीबी दिनेश अरोड़ा बनेगा सरकारी गवाह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राष्टï्रीय राजधानी में आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार मामले में आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया है। दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने की सीबीआई की याचिका पर अदालत 14 नवंबर को फैसला करेगी।
अरोड़ा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी होने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक अदालत 14 नवंबर को फैसला करेगी कि सीबीआई को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी कारोबारी दिनेश अरोड़ा को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दी जाए या नहीं। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल मामले में उसे गवाह बनने की अनुमति देने की अरोड़ा की याचिका पर दलीलें सुनेंगे। वहीं सुनवाई के दौरान आरोपी ने अदालत से कहा कि वह इस मामले में स्वेच्छा से खुलासा करने के लिए तैयार है और वह इस मामले में सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है।

Related Articles

Back to top button