पटना के अस्पताल में यूट्यूबर मनीष कश्यप को डॉक्टरों ने पीटा, प्राइवेट हॉस्पिटल में हुए भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के चर्चित यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी पीएमसीएच में उनके साथ जूनियर डॉक्टरों के एक ग्रुप ने मार पिटाई की. इसी के बाद अब मनीष कश्यप को एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मनीष कश्यप इस मारपीट में घायल हो गए हैं. उनकी अस्पताल से तस्वीर भी सामने आई है और उनका इलाज किया जा रहा है. यह मामला तब शुरू हुआ जब मनीष कश्यप किसी की तबीयत पूछने के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन अस्पताल में जाकर वहां के हालात देखकर उन्होंने गड़बड़ियों को शूट करना शुरू कर दिया और यहां से ही विवाद की शुरुआत हुई.
क्या है पूरा मामला?
मनीष कश्यप एक यूट्यूबर हैं और उन्होंने अस्पताल की गड़बड़ियों को अपना मोबाइल निकाल कर शूट करना शुरू कर दिया. मनीष कश्यप शूटिंग कर रहे हैं इस पर एक जूनियर महिला डॉक्टर की नजर पड़ गई. महिला डॉक्टर ने मनीष कश्यप को इस पर टोका, लेकिन वो नहीं रुके. इसी के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते तीखी हो गई और फिर जूनियर डॉक्टरों का एक ग्रुप वहां इकट्ठा हो गया.
कमरे में रखा बंद
इसी बीच जूनियर डॉक्टर का एक ग्रुप मौके पर पहुंचा और उसने मनीष कश्यप के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जुबानी बहस मार-पिटाई में बदल गई. साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि आक्रोशित जूनियर डॉक्टर ने मनीष कश्यप के साथ पहले मारपीट की इसी के बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया. साथ ही साथ उन्होंने जो वीडियो बनाए थे उसको भी मोबाइल से डिलीट करवा दिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय पीरबहोर थाने की पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया गया. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब मनीष कश्यप सुर्खियों में आए हो इससे पहले भी वो कई बार विवादों में घिरे रहे हैं.
दो साल पहले मनीष कश्यप से जुड़ा तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट के एक फर्जी वीडियो का मामला भी सामने आया था, जिसमें मनीष कश्यप के ऊपर केस भी दर्ज किया गया था. इसी के बाद लंबे वक्त तक उन को जेल में भी रहना पड़ा था. करीब 1 साल पहले मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया था.

Related Articles

Back to top button