क्या देश की वित्तमंत्री टमाटर खाती हैं: प्रियंका

  • सीतारमण ने 2019 में कहा था-मैं प्याज-लहसुन नहीं खाती

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि क्या देश की वित्त मंत्री टमाटर खाती हैं? क्या टमाटर के बढ़ते दामों का जवाब दे पायेंगी? देश में टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। देश के कई हिस्सों में टमाटर 100 रुपये के आसपास बिक रहा है जो कि अब से तीन-चार दिन पहले तक 30 से 40 रुपये के भाव में बिक रहा था। इन सब के बीच शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि क्या देश की वित्त मंत्री टमाटर खाती हैं? क्या टमाटर के बढ़ते दामों का जवाब दे पायेंगी?
चतुर्वेदी ने सीतारमन पर यूं ही कटाक्ष नहीं किया है। 2019 में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक ऐसा ही घटनाक्रम हुआ था। उस समय प्याज की बढ़ती हुई कीमतों पर बवाल मचा हुआ था। विपक्ष ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया। सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा था कि वह एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां प्याज-लहसुन ज्यादा नहीं खाया जाता। उन्होंने कहा था कि मेरे परिवार में बहुत ज्यादा प्याज-लहसुन का इस्तेमाल नहीं होता है।

 

Related Articles

Back to top button