Drashti Dhami ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, मासूम के रंग को देख ट्रोल करने लगे लोग।
टीवी की दुनिया में 'मधुबाला' के नाम से घर-घर में जानी जाने वालीं दृष्टि धामी इस समय छोटे पर्दे से दूर हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी की दुनिया में ‘मधुबाला’ के नाम से घर-घर में जानी जाने वालीं दृष्टि धामी इस समय छोटे पर्दे से दूर।
आखिर, एक साल पहले एक बेटी की मां बनीं एक्ट्रेस अपने मदरहुड को पूरी तरह इंजॉय जो कर रही हैं। अक्टूबर 2024 में दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका शादी के पूरे नौ साल बाद पेरेंट्स बने..और, उनके घर में एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ। जिसका नाम उन्होंने ‘लीला’ रखा।
तो अब, अपनी बेटी के जन्म के एक साल बाद दृष्टि ने दुनिया को पहली बार उनसे मिलवाया भी है। जी हां, दृष्टि ने अपनी नन्हीं परी का फेस फैन्स के साथ रिवील कर दिया है। न्यू ईयर 2026 के खास मौके पर दृष्टि ने अपनी बेबी गर्ल की पहली झलक सारे जमाने को दिखाई। लेकिन, इंटरनेट की दुनिया में मौजूद कुछ लोग उनकी मासूम सी बेटी को भी ट्रोल करने से बाज़ नहीं आये।
दरअसल, दृष्टि धामी ने नए साल के मौके पर ह्यानी कि एक दिन पहले एक जनवरी को अपनी बेटी लीला की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। जिनमें से सबसे पहली तस्वीर में उनकी बेटी अपने बर्थडे केक के साथ नजर आई। पर्पल कलर के फ्रॉक में लीला बेहद क्यूट लग रही हैं। तो, उनका केक भी बेहद प्यारा है..जिसपर उनका नाम भी लिखा है।
दूसरी फोटो में, दृष्टि अपनी लाड़ली और पति के साथ पोज देती दिख रही हैं। ये उनके केक कटिंग के बाद की फोटो है। वहीं, तीसरी और आखिरी तस्वीर में, दृष्टि अपनी नन्हीं परी के साथ खेलती नजर आईं। उनके बैकग्राउंड में बर्थडे पार्टी की डेकोरेशन नजर आ रही है।
तो, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-Scroll in- *’हैलो दुनियावालों, मिलिए लीला खेमका से।’* दृष्टि के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब कमेंट कर रहे हैं। जहां लोगों ने उन पर खूब प्यार लुटाया। तो वहीं, कुछ नेटिजंस ऐसे भी रहे..जिन्होंने उन्हें उनकी रंगत को लेकर ट्रोल भी कर डाला। जी हां, इंटरनेट पर मौजूद कुछ यूजर्स ने
*कमेंट्स*
एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा- प्यारी है, लेकिन बच्ची सांवली है।
एक दूसरे यूजर ने कहा- दृष्टि तो गौरी लगती है, ये किसपर गई हैं?
एक शख्स ने लिखा- बाकी बच्चों से कम क्यूट लगी मुझे।
एक और शख्स ने ये भी कहा- शायद बड़ी होकर रंग निखर जाए।
••••••••••
अब, जहां लोगों ने इस तरह के भद्दे कमेंट्स किये हैं..तो, कुछ ने ऐसे लोगों को लताड़ भी लगाई है। उनका कहना है कि, इस तरह के कमेंट्स एक मासूम बच्चे के लिए करना बेहद गलत चीज है। और, रंग को लेकर बच्चों को ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए।
बात, दृष्टि की करें तो, उन्होंने साल 2024 में ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। एक्ट्रेस ने अपने पति नीरज खेमका के साथ अक्टूबर 2024 में अपने पहले बच्चे एक बेटी का स्वागत किया था। जिसका नाम कपल ने प्यार से लीला खेमका रखा है। शादी के नौ साल बाद इस कपल के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी थीं।
एक्ट्रेस ने मुंबई स्थित बिजेसमैन नीरज खेमका से शादी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात फ्रेंड सर्किल के जरिए हुई थी, और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, जिसके बाद उन्होंने 21 फरवरी, 2015 को शादी कर ली।
एक्ट्रेस के करियर की बात की जाए तो, अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग और डांसिंग से की थी। अपने मॉडलिंग के दिनों में दृष्टि ने कई कमर्शियल्स में काम किया। सैफ अली खान के साथ कोलगेट के एड में वह नजर आईं। दृष्टि को अपने काम की पहली पेमेंट ₹5000 की मिली थी।
गुजरात की रहने वाली दृष्टि धामी ने साल 2007 में आए शो ‘दिल मिल गए’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इस शो से ही उन्हें पहचान मिलने लगी थी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘मधुबाला – एक इश्क़ एक जूनून’ और ‘पर्देस में है मेरा दिल’ में काम कर घर-घर में पहचान बनाई। टीवी के अलावा दृष्टि धामी कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं।
तो, अब वो पिछले 7 साल से टीवी से दूर हैं। उनका पिछला शो ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ था, जो साल 2017 में आया था। वहीं, ओटीटी पर वह 2023 में ‘दुरंग’ वेब सीरीज में नजर आई थीं। अब वो सोशल मीडिया और एडवर्टिसमेंट में ही नजर आती हैं।



