बलरामपुर मनरेगा घोटाले के आरोपी की 97.18 लाख की संपत्ति ईडी ने की जब्त
लखनऊ। बलरामपुर में अंजाम दिए गये मनरेगा घोटाले के आरोपी की 97.18 लाख रुपये की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। जांच में सामने आया कि बलरामपुर में तैनात तत्कालीन परियोजना निदेशक भगवती प्रसाद वर्मा ने घोटाले की रकम से अपनी पत्नी सुखरानी के नाम से छह कृषि योग्य भूमि, एक मकान को 77.82 लाख रुपये खरीदा था। इसी तरह सप्लायर अतहर परवेज के नाम से खरीदे गए 19.36 लाख रुपये के दो रिहायशी भूखंड भी खरीदे थे। ईडी ने मनरेगा घोटाले को लेकर सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच द्वारा दर्ज केस के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। सीबीआई ने यह केस इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज किया था।
सीबीआई ने बलरामपुर में 1.81 करोड़ रुपये का घोटाला अंजाम देने का पता लगाया था। वहीं ईडी की जांच में सामने आया कि परियोजना निदेशक समेत सरकारी अधिकारियों ने निजी सप्लायरों के साथ मिलकर मनरेगा योजना के तहत तमाम वस्तुओं की खरीद की थी। हालांकि इन वस्तुओं की आपूर्ति करने के बजाय पूरी रकम की आपस में बंदरबांट कर ली गयी।