लोगों को धमका रहा निर्वाचन आयोग: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • वोट चोरी मुद्दे पर हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से उठाए गए वोटों की चोरी के मुद्दे पर हरियाणा में भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हरियाणा के नतीजों से स्पष्ट है कि जनमत के साथ धोखा हुआ। सभी ने देखा कि कैसे हरियाणा में मतदान के तीन दिन बाद तक चुनाव आयोग ने बार-बार वोटर टर्नआउट के आंकड़ों में फेरबदल किया, जबकि अंतिम आंकड़े वोटिंग वाले दिन देर शाम तक आ जाने चाहिए थे। इतना ही नहीं, पिछले 5 चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में हमेशा उसी पार्टी की सरकार बनी है, जो पोस्टल बैलेट में जीती है, लेकिन इस बार ठीक इसके उल्टा हुआ है।
पोस्टल बैलेट में कांग्रेस को 74 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला, मगर ईवीएम की गिनती में भाजपा जीती। राहुल गांधी ने बाकायदा सबूतों के साथ फर्जी वोटर्स का खुलासा किया है। ऐसे चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती थी कि वो तथ्यों के साथ इसका जवाब देता। लेकिन ऐसा करने की बजाए आयोग शिकायतकर्ता को ही धमकाने में लगा है। राहुल गांधी का आरोप है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। हालांकि राहुल गांधी के आरोप से पहले हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने भी ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।

बेतुकी बयानबाजी कर झूठी लोकप्रियता हासिल करने की चाहत : भाजपा

भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी बेतुकी बयानबाजी कर झूठी लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच मात्र पांच महीने में हरियाणा में 4 लाख 16 हजार 103 मतदाता बढ़े। मई 2024 में लोकसभा चुनाव में मतदाता संख्या 1 करोड़ 99 लाख 38 हजार 247 थी, जो विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख 54 हजार 350 हो गई।

Related Articles

Back to top button