वोटर्स के लिए चुनाव आयुक्त ने बजवाई तालियां, कहा- सभी वोटर्स को सलाम
लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने आज (3 June) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने आज (3 June) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। मतगणना से पहले EVM पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर है। मेगा काउंटिंग से पहले दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान कराए गए हैं। 19 अप्रैल से शुरू हुआ आम चुनाव एक जून को संपन्न हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटिंग के दौरान गायब होने के सवाल पर जवाब दिया और कहा कि हम कभी लापता नहीं हुए थे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 4 जून यानी मंगलवार को वोटों की गिनती होने जा रही है। 64.2 करोड़ लोगों ने वोट दिया है। दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ है।
लोकसभा चुनाव पर CEC राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बाकी हैं।
- AI एग्जिट पोल के मुताबिक तीसरी बार NDA की सरकार बनेगी।
- AI एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए को 305-315 सीटें मिलने का अनुमान है।
- वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन को 180-195 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, अन्य को अधिकतम 52 सीटों का अनुमान है।