टाइम मैगजीन को लेकर एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में, X पोस्ट के जरिए दिया करारा जवाब
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, हाल ही में टाइम मैगज़ीन ने अपने कवर पेज पर अरबपति एलन मस्क की ‘टू-डू लिस्ट’ छापी थी। इस ‘टू-डू लिस्ट’ पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह उनकी चेकलिस्ट नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक मस्क ने कहा कि ‘स्पष्ट कर दूं कि मैंने कोई मीडिया साक्षात्कार नहीं दिया है और यह वास्तव में मेरी चेकलिस्ट नहीं है।’ टाइम मैगज़ीन के दिसंबर संस्करण के कवर शीर्षक में 53 वर्षीय टेक अरबपति की तस्वीर के साथ एक चेकलिस्ट छापी गई है।
एलन मस्क ने X पोस्ट के जरिए दिया करारा जवाब
आपको बता दें कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन TIME ने एलन मस्क की चेक लिस्ट या To-Do लिस्ट को अपने दिसंबर एडिशन में शामिल किया है। हालांकि इस चेकलिस्ट को टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ही नकार दिया है और कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और ना ही अपनी कोई चेकलिस्ट बताई है। एक X पोस्ट के जरिए एलन मस्क ने करारा जवाब दिया है।
https://x.com/elonmusk/status/1859605758091894795
बताया जा रहा है कि टाइम मैगजीन के दिसंबर एडिशन को कवर हेडलाइन में “Citizen Musk: What’s next on his to-do list?” लिखा है और उनकी तस्वीर को इस्तेमाल किया गया है। एलन मस्क की चेक लिस्ट का हवाला देते हुए टाइम ने उनकी कई उपलब्धियों को चेक लिस्ट में टिक किया है। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, दुनिया का सबसे अमीर इंसान, ट्विटर को खरीदना, रॉकेट लॉन्च करना, रॉकेट को वापस लाना, इंसान के दिमाग में ह्यूमन ब्रेन चिप इंप्लान्ट करना, ट्रंप को निर्वाचित करना जैसे कई कामों के आगे क्रॉस साइन है जिससे पता चलता है कि ये काम एलन मस्क कर चुके हैं।
ऐसे में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी दक्षता विभाग) का काम सौंपा है। इन उद्योगपतियों का काम सरकार को सलाह देना होगा। डीओजीई सरकार को खर्चों को कम करने, पैसों की बरबादी रोकने, से जुड़ी सलाह देगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- एलन मस्क का दावा है कि वे नए विभाग के जरिए सरकारी खर्च में कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर (168 लाख करोड़) की कटौती कर पाएंगे।
- मस्क ने कथित तौर पर ट्रंप की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को बढ़ावा देने के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे।
- स्पेस एक्स के संस्थापक और CEO मस्क का लक्ष्य 2026 तक मंगल ग्रह पर पहला मानवरहित मिशन भेजना है।