एक दिन बाद भी कटिहार नाव हादसे में लापता 7 लोगों की तलाश, मुआवजे का ऐलान
पटना। बिहार के कटिहार जिले में दर्दनाक नाव हादसे के बाद से सभी सन्न हैंं। रविवार को हुए इस हादसे के बाद चार लोग लापता हो गए थे। हादसे के बाद भी लापता लोगों की तलाश जारी है। अमदाबाद के दक्षिणी करीमल्लूपुर, मेघू टोला गोला घाट से झारखंड के साहिबगंज स्थित सकरी गली जा रही छोटी नाव (डेंगी) गंगा में पलट गई थी। घटना रविवार सुबह करीब 8.30 बजे हुई थी। नाव पर नाविक समेत 18 लोग सवार थे। इसमें तीन वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।कटिहार नाव हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर कहा, ‘कटिहार जिले के अमदाबाद में गंगा नदी में नाव डूबने से 3 लोगों की मृत्यु दु:खद। इस घटना में लापता अन्य लोगों की समुचित खोजबीन जारी रखने का निर्देश दिया। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रू0 अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।’ बता दें कि इस हादसे के बाद लोगों की मदद से आठ लोगों को गंगा से सुरक्षित निकाल लिया गया था जबकि सात लोग अब भी लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर उनकी तलाश करती रही। बताया जा रहा है कि सभी लोग आजमनगर के शीतलपुर की झूमा देवी की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने साहिबगंज के सकरी गली जा रहे थे।