अमेरिका में बम साइक्लोन के चलते सब कुछ ठप

Everything came to a standstill due to Bomb Cyclone in America

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
दुनिया के कई देशों में ठंड का मौसम चल रहा है लेकिन अमेरिका में ठंड लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लोग अपने-अपने घरों में बंद होने को  मजबूर है। ठंड के वजह से यहां 1.4 मिलियन से अधिक घर और व्यवसाय गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई है। ठंड से ऐसे हालात कब तक रहेंगे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। ठंड की ऐसे मार के चलते इसको बम साइक्लोन का नाम दिया गया है। बम साइक्लोन से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश ठप हो गया है। अमेरिका में ताजा हालात को लेकर न्यूयॉर्क के गवर्नर ने आपातकाल की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि तूफान के कारण राज्य में तापमान असहनीय हो गया है. न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, “हम बाढ़ और बर्फ दोनों का सामना कर रहे हैं। जमा देने वाला तापमान है। अमेरिका में ये हालात कब तक रहेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Related Articles

Back to top button