ईरान क्यों मांग रहा है रूस से खरतनाक हथियार?

Why is Iran asking for dangerous weapons from Russia?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
इजरायल के जासूस प्रमुख ने यह दावा किया है कि ईरान खाड़ी देशों पर नए सिरे से हमले की योजना बना रहा है। इसके लिए ईरान  रूस के साथ  हथियारों का लेन देन कर सकता है। मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख डेविड बर्निया ने कहा कि तेहरान शासन अपने परमाणु कार्यक्रम को अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा रहा है. बार्निया ने कहा, “हम ईरान के भविष्य के इरादों के खिलाफ चेतावनी देते हैं. वो रूस को उन्नत हथियारों की आपूर्ति करने के लिए कह रहा है। यूरेनियम संवर्धन परियोजना का विस्तार कर रहा है और अरब क्षेत्र में मुस्लिम देशों के खिलाफ अपने हमलों को तेज करने की प्लानिंग कर रहा है।

 

Related Articles

Back to top button