पुंछ आतंकी हमले में निर्दोषों को परेशान न करें: फारूक

बोले- घटना कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पुंछ आतंकी हमले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। मुझे पता है कि इसका दोष निर्दोष लोगों पर डालेंगे, इसलिए मैं नहीं चाहता कि निर्दोष लोग इस मामले में फंसें।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि पुंछ में आतंकी हमले पर कहा कि कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक हुई है। इस पर गौर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल का इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक है। इस पर जांच की जानी चाहिए। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि रमजान के माह में घाटी में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। ऐसा ही होना चाहिए। आगे फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि प्रदेश में हालात नियंत्रण में हैं। ऐसे में प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button