नेपाल के काठमांडू में विमान क्रैश, लैंडिंग के दौरान लगी आग, 15 लोगों की हुई मौत
नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इस घरेलू एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, इस विमान में 19 लोग सवार थे। जिसमें से 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर इस घटना के बहुत सारे फोटोज और वीडियो शेयर किए गए हैं। इन वीडियो और फोटोज में एयरपोर्ट के रनवे पर विमान के मलबे से गहरा काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों की टीम हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा
आपको बता दें कि राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस प्लेन क्रैश में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह प्लेन काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रही थी, तभी विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद विमान में भयंकर आग लग गई। इसकी लपटें देखकर अफरा- तफरी का माहौल बन गया है। सूत्रों के मुताबिक राहत-बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है। मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। जिस तरह की आग लगी है, वह बुरी खबर की ओर इशारा कर रही है।