महाकुंभ मेले का पहला अमृत स्नान आज से शुरू
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ मेले का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) मंगलवार (14 जनवरी) को मकर संक्राति के दिन शुरू हो गया है। इस दौरान पहले अमृत स्नान के समय साधु-संतों और नागा संन्यासियों के वैभव के विराट रूप के दर्शन हुए। आपको बता दें कि सुबह 6 बजकर 15 मिनट से शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान शाम 4.30 बजे तक जारी रहेगा। ऐसे में अनुमान है कि आज संगम में अखाड़ों के साधु संतों के साथ ढाई से तीन करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे।
महाकुम्भ के अमृत स्नान14 जनवरी (मंगलवार)- अमृत स्नान (शाही स्नान), मकर सक्रांति29 जनवरी (बुधवार)- अमृत स्नान (शाही स्नान), मौनी अमावस्या3 फरवरी (सोमवार)- अमृत स्नान (शाही स्नान), बसंत पंचमी आदि हैं।