महाकुंभ में जाने के लिए झांसी रेलवे स्ट्रेशन पर मची भगदड़, कई यात्री ट्रैक पर गिरे, वीडियो वायरल
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। बस, ट्रेन और यहां तक कि विमान में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। वहीं इस बीच खबर सामने आ रही है कि झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ में जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई है। इस मामले में कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई। दरअसल, पहले मेला स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होनी थी। गाड़ी रवाना होने से कुछ देर पहले प्लेटफार्म नंबर 8 का एनाउंस होते ही भगदड़ मच गई, हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया है।
बताया जा रहा है कि झांसी-प्रयागराज रिंग रेल में सवार होने के लिए यात्री चलती ट्रेन में बैठने लगे। उस दौरान कोई ट्रैक पर गिरा तो कोई प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। जिसकी वजह से अफरा- तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर RPF और GRP के अधिकारी रहे गायब
वहीं ट्रेन के नीचे आने से भी कई यात्री बच गए, लेकिन मौके से RPF और GRP के अधिकारी गायब रहे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री प्रयागराज जाने के लिए कितने बेताब है। ट्रेन में सवार होने के लिए वो एक-दूसरे को धक्का देखकर भाग रहे है। हालांकि समय रहते ट्रेन चालक ने यह सबकुछ देख लिया और ब्रेक लगा दी। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
इस पूरे मामले में रेलवे अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि रिंग रेल प्लैश होने के लिए जा रही थी। इसकी अनाउंसमेंट की जा रही थी। जिसे सुनते ही यात्री कन्फ्यूज हो गए और ट्रेन में बैठने के लिए दौड़ने लगे। घटना के बाद हमने सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए है। स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है।