पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने कल्कि धाम में किया शिला दान, आचार्य प्रमोद कृष्णम से की मुलाकात

पूर्व अभिनेत्री और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले स्थित कल्कि धाम में पहुंचकर शिला दान किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पूर्व अभिनेत्री और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित कल्कि धाम पहुंची, जहां उन्होंने शिला दान किया। कल्कि धाम पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान आचार्य ने उन्हें कल्कि धाम के निर्माण और वंहा आयोजित होने वाले महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संभल के ऐचोडा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में रविवार को मासिक संकीर्तन के साथ शिला दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व अभिनेत्री और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी भी शामिल हुई। इस दौरान ममता ने आधे घंटे तक एकांत में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर यज्ञ, सत्संग और भंडारे का आयोजन भी हुआ। ममता कुलकर्णी को उनके नए साध्वी लुक में देख लोग हैरान हो गए।

आस्था में डूबी नजर आई ममता कुलकर्णी
कल्कि धाम में शिला दान पूजन कार्यक्रम में आई ममता पूरी तरह से धर्म और आस्था में डूबी हुई नजर आई. ममता कुलकर्णी के साथ कल्कि धाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे. इस दौरान ममता कुलकर्णी ने कहा कि मेरा मानना है कि ईश्वर हम लोगों को एक खास प्रयोजन के साथ दुनिया में भेजते हैं और मेरा जन्म भी खास प्रयोजन या इसी तरह के पुण्य कर्मों के लिए हुआ है. कल्कि धाम जाने के लिए उत्साहित दिखी ममता ने कहा कि जगत जननी ने मुझे इसी काम के लिए भेजा है.

ममता ने पीएम मोदी पर कही ये बड़ी बात
ममता ने कहा कि उनके गोत्र में भगवान परशुराम का अवतार हुआ, जिस दिन धर्म नष्ट हो जाएगा उस दिन कल्कि भगवान का अवतार होगा. भगवान परशुराम कल्कि भगवान के गुरु हैं. परशुराम उन्हें शस्त्र विद्या की शिक्षा दे रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने बढ़ा संकल्प लिया है मोदी जी पर साक्षात महाकाल की कृपा है. उन्होंने कहा कि कुंभ में ग्रहों का महामेल था. किन्नर अखाड़ा निमित्त है मां भगवती की इच्छा सेमहामंडलेश्वर बनीं.

Related Articles

Back to top button