उत्तराखंड : रामनगर से लड़ेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

  • संगठन ने 11 और सीटों पर तय किए उम्मीदवार

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में 53 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने 11 अन्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। जबकि छह सीटों पर माथापच्ची अब भी जारी है। प्रत्याशियों की दूसरी सूची के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर तो अनुकृति गुसाईं लैंसडौन से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने 11 में से दस सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है। खास बात यह रही कि पार्टी की ओर से अधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा से काफी पहले ही सूची मीडिया में लीक हो गई थी। नई दिल्ली में सीईसी की मैराथन बैठक के बाद पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई। जारी सूची के अनुसार, पूर्व सीएम हरीश रावत को रणजीत रावत का पत्ता काटकर रामनगर से मैदान में उतारा गया है तो पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाई को उनकी मनचाही सीट लैंसडौन से टिकट दिया गया है। वही, बहुचर्चित डोईवाला विधानसभा सीट पर पार्टी ने युवा चेहरे मोहित उनियाल शर्मा पर दांव लगाया है।

देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना को पुन: मौका दिया गया है। वहीं ऋ षिकेश में बुजुर्ग बनाम नौजवान की लड़ाई में बाजी युवा नेता जयेंद्र रमोला के हाथ लगी है। हरिद्वार जिले की ज्वालापुर सीट पर बरखा रानी को मौका दिया गया है तो झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती को टिकट दिया है। खानपुर में सुभाष चौधरी पंजे के निशान के साथ मैदान में उतरेंगे तो लक्सर में डॉ.अंतरिक्ष सैनी दम भरेंगे। इसके साथ ही पार्टी ने लालकुआं से संध्या डालाकोटी तो कालाढूंगी से डॉ.महेंद्र पाल को मौका दिया है। अभी छह विधानसभा सीटों पर टिकटों की घोषणा होनी बाकी है।

Related Articles

Back to top button