फॉर्मूला-1 रेसर मैक्स वरस्टाप्पन 2021 के एफ-1 विश्व चैंपियन बने

Formula 1 Racer Max Verstappen Becomes F1 World Champion of 2021

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। नीदरलैंड्स के युवा फॉर्मूला-1 रेसर मैक्स वरस्टाप्पन 2021 के एफ-1 विश्व चैंपियन बन गए हैं रेड बुल रेसिंग के 24 वर्षीय ड्राइवर वरस्टाप्पन ने साल की साल की आखिरी रेस अबू धाबी ग्रांप्री में 7 बार के विश्व चैंपियन मर्सिडीज के दिग्गज ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को हराकर पहली बार खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही वरस्टाप्पन ने हैमिल्टन के लगातार 6 साल से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया।

अबू धाबी ग्रां प्री से पहले दोनों रेसर 369.5 पॉइंट्स के साथ बराबरी पर थे और इस रेस से चैंपियनशिप विजेता का फैसला होना था। वरस्टाप्पन ने रोमांचक अंदाज में आखिरी लैप में जीत दर्ज करते हुए 25 पॉइंट्स हासिल किए और कुल 395.5 के साथ खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही वह ये खिताब जीतने वाले पहले डच रेसर बन गए हैं।

Related Articles

Back to top button