गोहत्या कराने वाले बीएचपी नेता समेत चार गिरफ्तार
पुलिस की छवि व सद्भाव बिगाडऩे का दावा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की छजलैट थाने की पुलिस ने गोहत्या से जुड़े दो हालिया मामलों में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल के जिला प्रमुख मोनू विश्नोई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस की छवि प्रभावित करने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे के इरादे से यह घटना की। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 16 जनवरी को छजलैट थाने के छत्रपुर में एक गाय के अवशेष फेंक दिए थे।
पुलिस ने बताया कि विश्नोई एवं अन्य ने एक गाय चुरा ली और उसे वन क्षेत्र में मार डाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने कहा, क्षेत्र में तनाव पैदा करने और छजलेट थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) को निशाना बनाने के लिए घटनाओं की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया। एसएसपी ने बताया कि 16 जनवरी को मोनू बिश्नोई ने खुद ही पुलिस को फोन करके गोमांस के अवशेष होने की सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी ने अवशेष के पास कुछ कपड़े भी रखे थे, जिसमें से एक स्थानीय व्यक्ति मकसूद की तस्वीर और उसका फोन नंबर भी रखा था।