कैंडिडेट किस मुंह से मांग रहे वोट ?
कैंडिडेट किस मुंह से मांग रहे वोट ?
देश को आजाद हुए 7 दशक से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, जिसका दावा अक्सर राजनीतिक नेता अपनी राजनीतिक बैठकों में करते नजर आते हैं और कुछ ऐसा ही जिला पठानकोट में देखने को मिलता है विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर, जहां की सड़कें मरम्मत की बाट जोह रही हैं, हकीकत यह है कि जो सड़क कभी यात्री वाहनों से गुलजार रहती थी, आज इस सड़क पर कोई भी यात्री वाहन नहीं चलता, क्योंकि नल के कारण अपने निजी वाहनों से सफर करना पड़ता है इस सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोग घायल भी हो चुके हैं। इस संबंध में जब राहगीरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सड़क को बने 25 साल से ज्यादा हो गए हैं और इस सड़क से रोजाना राजनीतिक नेताओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. राहगीरों ने बताया कि इस सड़क पर कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं, इसलिए अपील है कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सहूलियत हो सके. राहत की सांस लो। #pathankot #pathankotnews #gurdaspur #gurdaspurpolice #sujanpur