सार्वजनिक स्थान पर महिला द्वारा पुरुष की पिटाई, सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
यूपी के लखनऊ में चलती बाइक पर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवती बाइक चला रहे युवक की चप्पल से पिटाई कर रही थी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपी के लखनऊ में चलती बाइक पर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवती बाइक चला रहे युवक की चप्पल से पिटाई कर रही थी। पीछे किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें एक महिला खुलेआम एक पुरुष की पिटाई करती नजर आ रही है। वीडियो में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती दिख रही है, जिसके बाद महिला ने पुरुष को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई, जिसे वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
वीडियो में युवती के गुस्से में युवक को चप्पल से पीटने की घटना साफ दिख रही है. इस दौरान युवक बाइक चलाने में व्यस्त है.
वीडियो को किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. 20 सेकंड
के वीडियो में युवक 14 बार चप्पल से पिटता दिखा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने
को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं, जबकि अन्य ने सार्वजनिक स्थान पर इस व्यवहार की निंदा की है.
वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है….
जिसमें चलती बाइक पर लड़की लडके को पीट रही है.
पता नहीं क्या हो गया जो इसको पीट रही हैआपको क्या लग रहा है???
— Vandana Meena (@vannumeena0) May 20, 2025
कई यूजर्स ने तो घटना के पीछे के कारणों पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, इस घटना का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
लखनऊ पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. खुर्रम नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिख
रहे युवक-युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना तथ्यों की जांच किए इस
तरह के वीडियो को शेयर करने से बचें.
लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- पिटने और पीटने की कोई जगह नहीं होती. एक ने लिखा- जरूर पति ने पत्नी से कुछ कह दिया होगा. तभी उसकी पिटाई हो रही है. तीसरे युवक ने लिखा- झगड़े के लिए क्या जगह चुनी है. वाह!. एक अन्य यूजर ने लिखा- जरूर बाबू ने कुछ दिलवाया नहीं होगा. तभी गर्लफ्रेंड नाराज हो गई. इस तरह के कई मजेदार कमेंट लोग इस वीडियो पर लिख रहे हैं.