गौरव गोगोई की हिमंत बिस्वा सरमा को चुनौती- गठित करें 2 SIT, एक मेरी-दूसरी आपकी करे जांच

असम में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बीच वार-पलटवार का सिलसिला कायम है. सीएम ने गौरव गोगोई पर आईएसआई एजेंट होने का आरोप लगाया है और पाकिस्तान से कथित कनेक्शन को लेकर कई आरोप लगाए हैं. इसी को लेकर अब गोगोई ने सीएम पर पलटवार किया है और SIT जांच की मांग की है.
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को दो एसआईटी गठित करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा, एक मेरी-दूसरी आपकी जांच करे और इसके लिए 2 स्पेशल जांच एजेंसी गठित की जाए. उन्होंने आगे कहा, एक एसआईटी जो गोगोई के आचरण की जांच करने के लिए और दूसरी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के “अतीत” और “संपत्ति” का खुलासा करने के लिए जिसको लेकर वो अकसर उनको टारगेट करते हैं.
SIT गठित करने की मांग
गौरव गोगोई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, असम के लोग सच्चाई जानने के हकदार हैं. उन्होंने कहा, 10 सितंबर तक दो एसआईटी गठित करें – एक मेरी जांच के लिए और दूसरी मुख्यमंत्री के अतीत और उनकी संपत्ति की जांच के लिए. असम के लोगों को फैसला करने दें. गोगोई ने कहा कि पुलिस अधिकारी जुनमोनी राभा की मौत और कथित तौर पर असम में संचालित कोयला सिंडिकेट जैसे अन्य मुद्दों की जांच के लिए भी एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, असम के लोग सच्चाई जानने के हकदार हैं, न्याय की जीत होनी चाहिए.
सीएम सरमा पर किया पलटवार
गोगोई ने सरमा पर तब पलटवार किया जब उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया. लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने सरमा पर उनके दिवंगत पिता, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की विरासत को धूमिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. गोगोई ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बार-बार भ्रामक बयान दे रहे हैं और अपने शब्दों पर कायम रहने में ”विफल” हो रहे हैं.
गोगोई ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को टारगेट करते हुए कहा, कल, मेरे बयान के बाद, वह साफ तौर पर उत्तेजित दिखाई दिए. वो बार-बार इस्तीफा देने की बात करते हैं, लेकिन कभी उस पर अमल नहीं करते. साल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान, उन्होंने कसम खाई थी कि अगर कांग्रेस उम्मीदवार माधब राजबोंगशी हार गए तो वो इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, भले ही राजबोंगशी चुनाव हार गए,” उन्होंने कहा, जब कोई एक बार झूठ बोलता है, तो वो हजारों बार झूठ बोलने के लिए मजबूर होता है. गोगोई ने आरोप लगाया कि सरमा ने उन पर व्यक्तिगत हमले किए और उन्हें “आईएसआई एजेंट” करार दिया. इसी के साथ उन्होंने अपने पाकिस्तान के दौरे को लेकर कहा, क्या भारत सरकार की जानकारी के बिना पाकिस्तान का दौरा करना संभव है?”.
पाकिस्तान को लेकर क्या कहा?
गोगोई ने इसी दौरान अपने लिखे हुए एक आर्टिकल का जिक्र किया. उन्होंने साल 2021 में एक पत्रिका में एक लेख था जिसको लेकर उन्होंने कहा कि गोगोई ने इस लेख में लिखा है कि कैसे पाकिस्तान ने महामारी के दौरान आतंकवादी नेटवर्क के जरिए से भारत को निशाना बनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “यह किताब इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान के बारे में मेरे क्या विचार है.
गोगोई ने सरमा की विदेश यात्राओं के बारे में भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने पूछा कि क्या सीएम सरमा ने कभी बताया कि उन्होंने अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान किन स्थानों का दौरा किया था.

Related Articles

Back to top button