ओवैसी के घर के शीशे टूटे, पुलिस की जांच जारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नयी दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर के दरवाजे के शीशे टूटे मिले हैं। पुलिस ने जांच जारी कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली है।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास के दरवाजे के दो शीशे टूटे हुए पाए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है और जांच जारी है। इससे पहले 19 फरवरी को दिल्ली में औवेसी के घर पर हमला हुआ था। पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाश उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे और पथराव किया, जिससे खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में, ओवैसी ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा उनके दिल्ली आवास पर पथराव किया गया। 2014 के बाद से औवेसी के आवास पर यह पांचवां हमला था।