हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिका सरिता चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत

Haryana's famous folk singer Sarita Chaudhary dies under suspicious circumstances

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। मशहूर ​रागनी सिंगर सरिता चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार को उनका शव उनके घर के अंदर पड़ा मिला और उनके मुंह के अंदर से खून आ रहा था। सरिता चौधरी सोनीपत की रहने वाली थीं। उधर, इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। सरिता चौधरी प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर के पद पर तैनात थीं। अपने परिवार के साथ सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अपने घर में रहती थीं।

सरिता के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है, जबकि बेटा भी पढ़ाई कर रहा है। वहीं, सरिता की मौत की खबर से उनके प्रशांसकों के होश उड़ गए। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि, मृत सरिता चौधरी हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिका थीं। हरियाणा में रागनी और स्टेज शो में उन्होंने खूब नाम कमाया था। उनकी मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button