देश के 20 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

येलो और ऑरेंज अलर्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आसमान से बरस रही आफत का कहर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्य भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना कर रहे हैं। कई इलाकों में आईएमडी ने येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है। आसम और हिमाचल व अरुणाचल प्रदेश में लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड में आसमान बारिश के साथ बिजली भी कहर भी टूट पड़ा। बागेश्वर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 280 बकरियों की मौत हो गई।

केदारनाथ यात्रा दोबारा हुई शुरू

रुद्रप्रयाग में हो रही तेज बारिश और खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई थी, जिसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। हालांकि, मौसम विभाग (देहरादून) ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button