Hema Malini नहीं देख पाईं पति Dharmendra का अंतिम संस्कार? श्मशान घाट पर अचानक क्या हुआ?

बॉलीवुड एक्टर और ही मैन धर्मेंद्र का एक दिन पहले 24 नवंबर को निधन हो गया। 89 साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए। लंबे समय से बीमार चल रहे दिग्गज एक्टर आख़िरकार ज़िंदगी की जंग हार गए और अपने जुहू स्थित घर पर ही उन्होंने परिवार के बीच अंतिम सांस ली।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर और ही मैन धर्मेंद्र का एक दिन पहले 24 नवंबर को निधन हो गया। 89 साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए। लंबे समय से बीमार चल रहे दिग्गज एक्टर आख़िरकार ज़िंदगी की जंग हार गए और अपने जुहू स्थित घर पर ही उन्होंने परिवार के बीच अंतिम सांस ली।

तो, सोमवार के दिन ही धर्मेंद्र जी का अंतिम संस्कार किया गया। मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया। उनके दोनों बेटों- सनी और बॉबी देओल ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। तो, जब धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुँचा था..उस समय सबसे पहले उनकी दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा देओल वहाँ पहुँची थी..मीडिया के सामने अपनी बेबसी छुपाते हुए वो पिता को अंतिम विदाई देने आई थीं।

वहीं, ईशा के बाद उनकी मां हेमा मालिनी अपने पति को आखिरी बार देखने पहुंची। आंखों में आंसू लेकर वो श्मशान घाट में पहुँचती देखी गईं। उन्होंने इस दौरान मीडिया से हाथ जोड़कर उन्हें प्राइवेसी देने की गुज़ारिश भी की। तो अब, इसी बीच, ये बातें सामने आईं है कि, धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के समय हेमा मालिनी ही वो शख़्स थीं, जो सबसे पहले श्मशान घाट से बाहर निकलती हुई नजर आई थीं। पति के अंतिम संस्कार से यूं सबसे पहले निकल जाना अब लोगों की आंखों में खटक रहा है।

तभी तो, सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद लोग इस बात पर बेहद जोर-शोर से चर्चा कर रहे है। लोगों का सवाल है कि, आख़िर ऐसा क्या हुआ कि हेमा सबसे पहले अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट से बाहर निकल गईं? इसी मुद्दे को लेकर इंटरनेट पर लोगों ने जमकर रिएक्शंस दिए हैं। लोगों ने तरह-तरह की बातें इस मामले पर लिख डाली हैं।

(कमेंट्स)
एक शख्स ने कहा है- मुझे धर्मेंद्र जी के जाने का दुख है लेकिन ये समझ नहीं आया कि हेमा जी सबसे पहले श्मशान घाट से क्यों चली गईं? एक यूजर ने दावा किया- पता नहीं कहना चाहिए या नहीं पर मुझे लगता है कि धर्मेंद्र जी के जाने के बाद भी हेमा के साथ परिवार के रिश्ते नहीं सुधरे।

एक और यूज़र ने लिखा- शायद उनकी पहली फ़ैमिली को हेमा का आना पसंद नहीं आया। तभी बेचारी सबसे पहले चली गईं। एक शख़्स ने ये भी कहा- पति को आख़िरी बार भी ठीक से देख नहीं पाईं, कितना दर्द हो रहा होगा हेमा जी को? अब, लोगों ने इस तरह के रिएक्शन तो जरूर दिए हैं लेकिन ये कहना मुश्किल है कि वाकई इन बातों में कोई सच्चाई है भी या नहीं?

बात, धर्मेंद्र की करें तो, दिवंगत एक्टर कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस दौरान उन्हें वैंटिलेटर में भी रखा गया। मीडिया में उनके निधन की खबर भी आई, जिसे परिवार ने बाद में नकार दिया। जिसके बाद 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी।

ये फैसला उनके दोनों बेटों और पहली बीवी प्रकाश कौर की इच्छा के मुताबिक़ लिया गया था। डॉक्टर्स की स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही थी लेकिन, फिर वो ज़िंदगी की लड़ाई से हार गए और सोमवार को उनका निधन हो गया। बात धर्मेंद्र और हेमा के रिश्ते की करें तो, जिस समय एक्टर ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी का फैसला किया था। तब वो पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे।

हाँ लेकिन, इनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है। आपको बतायें कि, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीं मैं जवां’ के सेट पर हुई थी। धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी को पहली बार देखा तो बस देखते ही रह गए। फ़िल्म में दोनों का पहला डांस सीक्वेंस शूट हुआ और दोनों की केमिस्ट्री सेट पर ही हिट हो गई। दर्शकों ने भी जोड़ी को पसंद किया, लेकिन असल जिंदगी में अभी तो बस शुरुआत हुई थी।

जैसे-जैसे और फ़िल्मों में दोनों ने काम किया तो, इनके बीच नज़दीकी बढ़ने के चर्चे भी गर्म होने लगे। लेकिन, हेमा के पिता, अपनी बेटी को बॉलीवुड की चकाचौंध से बचाना चाहते थे। वहीं, उस वक्त हेमा मालिनी की शादी एक्टर जीतेंद्र से लगभग पक्की हो चुकी थी। मेहंदी भी लग गई थी, बारात की तैयारियां चल रही थीं। तभी एक दिन बॉम्बे के अखबार में खबर छपी – ‘जीतेंद्र-हेमा की शादी’।

धर्मेंद्र ने जब ये अखबार पढ़ा, तो पहले उन्होंने खूब शराब पी और जीतेंद्र की गर्लफ्रेंड (एयर होस्टेस शोभा कपूर) को लेकर सीधे मद्रास चले गए। हेमा ने तब अपने पापा से कहा कि, “शादी हफ्ते भर टाल दें, उन्हें पता करना है कि वो किसके साथ ज्यादा खुश रहेंगी।’’ जीतेंद्र के घरवालों ने इसे अपनी बेइज्जती समझा और शादी तोड़ दी। जीतेंद्र ने फिर शोभा कपूर से शादी कर ली। और धर्मेंद्र खुशी से झूम उठे।

इसके बाद, धर्मेंद्र और हेमा का खुला-छिपा इश्क़ शुरू हो गया। ऐसा भी कहा जाता है कि ‘शोले’ फ़िल्म के समय रमेश सिप्पी ने धर्मेंद्र को वीरू का रोल इसलिए दिया ताकि हेमा मालिनी के साथ उन्हें ज्यादा से ज़्यादा फुटेज मिले। हालांकि यह बात कितनी सच थी? इसका पता नहीं चला लेकिन ऐसी बातें गॉसिप मैगजीन में अक्सर सामने आती रहीं।

वहीं, पांच साल के प्यार के बाद 1980 में धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया, नाम बदलकर “दिलावर खान केवात” रखा और हेमा मालिनी ने आयशा। ये शादी बहुत सादगी से हुई। जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए। कहा गया था कि हेमा की मां इस रिश्ते के ख़िलाफ़ थी। वहीं, धर्मेंद्र ने धर्म बदलने की बात पर खुद साल 2004 में एक इंटरव्यू में बताया था कि “उन्होंने कभी शादी के लिए धर्म नहीं बदला और ये महज एक अफवाह और झूठी खबर थी।”

वहीं, इस शादी से उनकी दो बेटियां – ईशा और अहाना हुईं। तो, धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की, तो उनके पहले परिवार पर इसका असर खूब पड़ा। प्रकाश तो पति के फैसले पर भी उनके साथ रहीं..लेकिन, सनी-बॉबी हेमा को दूसरी मां के रूप में स्वीकार नहीं कर पाए। पिता के इस फैसले से दोनों खूब आहत हुए थे। परिवार के बीच काफी तनाव रहा और दोनों घरों के रिश्ते लंबे समय तक ठंडे पड़े रहे।

लेकिन, फिर वक्त के साथ सब कुछ बदल गया। धीरे-धीरे सनी और बॉबी ने अपने पिता के फैसले को समझा और रिश्तों में आई दरारें कम होने लगीं। तो, इस परिवार का एक ओर चर्चित किस्सा भी रहा। जिसके मुताबिक, हेमा मालिनी अपने पति के जीते जी उनके घर नहीं गई। जी हां, ना तो कभी हेमा पति के घर गईं और ना ही धर्मेंद्र कभी हेमा मालिनी के घर रात में रुके। बताया जाता है कि, शादी के समय ही हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से अलग रहने का फैसला किया था।

एक्ट्रेस ने अपनी किताब, ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में इस बात का जिक्र किया हुआ है। जिसमें उन्होंने लिखा- “मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी। धर्मेंद्र जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो किया, मैं उससे खुश हूं। मैंने यह फैसला सबके सम्मान के साथ लिया। लोग उंगली उठाते थे, बातें करते थे। मुझे पता था कि पीठ पीछे चर्चा होती है। लेकिन वह मुझे खुश रखते थे, और मुझे बस खुशी चाहिए थी”।

आपको बता दें कि, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में 13 साल का अंतर था। हालांकि, हेमा मालिनी एक्टर के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उन्हें इस बात से फर्क भी नहीं पड़ा कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी उम्र में 13 साल का फासला था। आपको जानकर हैरानी होगी कि, जब, धर्मेंद्र की पहली शादी हुई थी..तब, हेमा मालिनी की उम्र सिर्फ 6 साल थी। पति धर्मेंद्र की पहली शादी के दौरान एक्ट्रेस स्कूल में थीं। तब, उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी नहीं की थी।

वहीं, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के बारे में बात करते हुए प्रकाश कौर ने पहली बार एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि, ”सिर्फ उनके पति ही क्यों? कोई भी आदमी हेमा को पसंद करता। उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र को औरतबाज किसी ने कैसे कहा? क्योंकि सभी हीरो के अफेयर्स होते हैं और वो दूसरी शादी भी करते हैं।”

बहरहाल, धर्मेंद्र ने कभी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया। हेमा ने भी कभी इसका शिकवा नहीं किया। दोनों औरतें अपनी-अपनी जगह, अपने-अपने सम्मान के साथ उनके साथ रहीं। वहीं, ही मैन ने भी सारी ज़िंदगी अपने दोनों परिवारों के बीच बैलेंस बनाकर रखा।

Related Articles

Back to top button