हरियाणा में सैनी की नहीं चलती: हुड्डा

सबसे असुरक्षित प्रदेश बना हरियाणा

  • मनोहर लाल के बयान पर मचा घमासान
  • कांग्रेस नेता बोले- एक साल में सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया
  • कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रोहतक (हरियाणा)। हरियाणा प्रेदश कांग्रेस ने भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने केबाद उसके 45 संकल्प पूरे होने के सवाल जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का दावा करने वाली सरकार किसानों को धान व बाजरे का पूरा मूल्य नहीं दे रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की चलती है या नहीं। बता दें विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री मिलकर काम करते हैं। अब इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इसका मतलब कहा होगा।
यू रीड बिटबिन द लाइन। 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का दावा करने वाली सरकार किसानों को धान व बाजरे का पूरा मूल्य नहीं दे रही है। मजबूरी में किसान 300-400 रुपये कम में फसल बेचने पर मजबूर हैं। एक तरफ सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, दूसरी तरफ आय दोगुनी करने की जगह लागत बढ़ा दी। खाद व कीटनाशक महंगे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कभी सरकार पोर्टल पंजीकरण, कभी मंडी गेट तो अब यूरिया व डीएपी खरीद के लिए भी पंजीकरण की बात कह रही है। अगर यूं ही व्यवस्था चलती है तो मुख्यमंत्री, मंत्री व अफसरों की क्या जरूरत है। हुड्डा ने गन्ने का भाव 500 रुपये क्विंटल करने की मांग की। हुड्डा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। 60 से अधिक गैंग संगठित तरीके से अपराध कर रही हैं। सरेआम रंगदारी मांगी जा रही है। न देने पर हत्या व फायरिंग की जा रही है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि धरातल पर कानून व्यवस्था बनाने के लिए सरकार को काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गैंगस्टर विदेश में नहीं होते थे। फिर भी धरातल पर अपराध करने की हिम्मत नहीं होती थी। हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा होगी। किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ दायर चार्जशीट के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना के तहत साजिश रचकर काम किया जा रहा है।

विस सत्र से पहले विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी

हरियाणा कांग्रेस अब विधानसभा सत्र से पहले सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में तीन नवंबर को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई है। यह बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि राजनीतिक रणनीति और शक्ति प्रदर्शन का मंच बन सकती है। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे, जबकि प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और पार्टी के सभी 37 विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद हुड्डा द्वारा भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकारी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह भोज राजनीतिक संवाद और तालमेल का प्रतीक होगा, जहां हुड्डा संगठन में एकजुटता का संदेश देने के साथ-साथ आगामी सत्र में सरकार के खिलाफ तीखा मोर्चा खोलने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। हुड्डा ने संकेत दिए हैं कि सत्र के दौरान कांग्रेस राज्य सरकार से फसल एमएसपी, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था की विफलता पर जवाब मांगेगी। वहीं, राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी अब सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि जमीन पर लड़ाई के मोड में आ गई है।

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान नेताओं की जमीनी पकड़ की परीक्षा बनेगा : राव नरेंद्र

प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने कहा वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान नेताओं की जमीनी पकड़ की परीक्षा बनेगा। प्रत्येक सांसद, विधायक और पदाधिकारी को तय संख्या में हस्ताक्षर एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। 30 अक्तूबर तक रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में जमा करनी होगी।

Related Articles

Back to top button