हाथरस में भीषण सडक़ हादसा, ट्रक से भिड़ी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत

लखनऊ। यूपी के हाथरस जिले में सडक़ पर मृत पड़ी गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे लेन में चल रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा सिकंदरामऊ थाना क्षेत्र के रतिभानपुर गांव के पास हुआ, जब अलीगढ़ से एटा जा रही एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार ने हाइवे पर मृत पड़ी गाय को बचाने की कोशिश की। गाय से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतकों में पति-पत्नी और भाई समेत कुल चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं।
ट्रक से टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग कार के भीतर ही फंस गए। मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर कार की बॉडी को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। घायल महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया, पर उसकी भी जान नहीं बच पाई।

Related Articles

Back to top button