मोदी के ‘नकली संतान’ कहने पर तकरार, महाराष्ट्र में कैसे होगा बेड़ापार

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है... सभी राजनीतिक दल जनता को साधने के लिए अपने लोकलुभावने वादों को लेकर जनता के बीच में पहुंच रहे है... और नरेंद्र मोदी भी जनसभाएं और रैलियां कर रहे है... देखिए खास रिपोर्ट....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है… सभी राजनीतिक दल जनता को साधने के लिए अपने लोकलुभावने वादों को लेकर जनता के बीच में पहुंच रहे है… और नरेंद्र मोदी भी जनसभाएं और रैलियां कर रहे है… लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हलचल मची हुई हैं…. बता दें कि देश में तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं…. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई हैं…. और एक दूसरे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं…. इसी कड़ी में देश में यूपी के बाद दूसरे सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले महराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज है…. लोकसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है…. सभी दल अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं…. और जनता को साधने के लिए चुनावी रैलिय़ां और जनसभाओं को करने में जुटे हुए हैं…. और जनता को पूरी तरह से लुभाने और ध्यान भटकानें में लगे हैं…

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में चुनावी जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे को लेकर एक विवादित बयान दिया है… जिससे महाराष्ट्र की सियायत में उबाल आ गया है… और पीएम मोदी को विपक्ष के नेता निशाने पर ले रहे है…. वहीं बाला साहेब पर मोदी के द्वारा की गई टिप्पणी से महाराष्ट्र का माहौल गरमाया हुआ है…. बता दें कि पीएम मोदी बजेपी की करारी हार को देखते हुए इस तरह की बयानवाजी करने लगे हैं… वहीं देश में ऐसा पहली बार हुआ है… जब कोई प्रधानमंत्री इतनी असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहा हो…. वहीं बीजेपी के पास जनता के बीच में जाने के लिए और जनता को बताने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है…. जिसके चलते पीएम मोदी अब पार्टियों और नेताओं के डीएनए पर मुद्दा उठाना शुरू कर दिए है…

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कथित तौर पर दिवंगत बाला साहेब ठाकरे का ‘नकली संतान’ कहे जाने पर शिवसेना(यूबीटी) और भाजपा के बीच विवाद हो गया है….. महायुति की सहयोगी प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) ने भी पीएम मोदी के बयान पर नाराजगी जताई है…. बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान, पीएम मोदी ने कथित तौर पर उद्धव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए उन्हें बालासाहेब ठाकरे का ‘नकली संतान (नकली बच्चा)’ कहा… और शिवसेना (यूबीटी) को ‘नकली पार्टी’ कहते हुए अपने पहले के बयानों को दोहराया…

वहीं पीएम के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए….. पीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश बाबाराव कडू उर्फ बच्चू कडू ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, चुनाव प्रचार सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है….. यह ग्राम पंचायत स्तर के चुनाव अभियान की तरह हो गया है…. यदि प्रधानमंत्री ने वास्तव में ऐसा कहा है… तो यह सही नहीं है…. बता दें कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा शिवसेना (यूबीटी) को दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित मूल शिवसेना की नकल बताने वाले बयानों का जिक्र करते हुए कडू ने कहा कि केवल वोट हासिल करने के लिए प्रचार के दौरान परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को इसमें घसीटना उचित नहीं है…..

हालांकि, महायुति के एक अन्य सहयोगी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि पीएम कभी भी बालासाहेब ठाकरे का अनादर करने वाला बयान नहीं दे सकते…. वहीं पीएम मोदी के बयान पर नाराजगी जताते हुए एसएस (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कोई बालासाहेब ठाकरे के बच्चों को “नकली” कह रहा है…. तो वह सीधे तौर पर महाराष्ट्र के लोगों का अपमान कर रहा…. लोग उन्हें सबक सिखाएंगे…. आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया…. और पलटवार करते हुए कहा कि मोदी हमें ‘नकली संतान’ कहते हैं….. लेकिन वह ‘बे-अकली’ (दिमागहीन) हैं….. यह सीधे तौर पर मेरे पूज्य माता-पिता बालासाहेब ठाकरे और मीना ठाकरे का अपमान है….. राज्य के लोग तब तक चैन से नहीं बैठेंगे…. जब तक वे भाजपा को इसका उचित जवाब नहीं दे देते…..

जिसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नकली संतान वाले बयान पर पलटवार किया है….. शिरडी में एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ने कहा कि मोदी जी मुझसे लड़िए, मेरे माता पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा…. आप कहीं भी रहें, आपको आपकी जगह दिखा दूंगा…. क्या कहा था आपने….‘बाला साहेब की नकली संतान से मैं पूछ रहा हूं, नकली…’ ये मेरा अपमान नहीं, मेरे देवता समान, मेरी मां और मेरे बाला साहेब का अपमान है…. मोदी जी आप संस्कारी नहीं होंगे…. लेकिन मैं सुसंस्कृत घर से हूं और मुझे इसका अभिमान है…. साथ ही उद्धव ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का नाम पूरा लेने के नसीहत भी दे डाली….

आपको बता दें कि पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उद्धव ने कहा कि मातृदेव भव: पितृ देव भव:…यह कहने वाला हमारा हिंदुत्व है…. आप सिर्फ बालासाहेब मत बोलिए, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब बोलिए…. अगर आप ये नहीं बोल सकते तो महाराष्ट्र दिखा देगा आपको कि हिंदूहृदय सम्राट कैसे कहना है… और उन्होंने कहा कि दो हजार चौदह में मेरे ही हस्ताक्षर लिए थे प्रणब मुखर्जी के पास जाते वक्त, आज नकली संतान कह रहे हैं…. दो हजार चौदह और दो हजार उन्नीस में हस्ताक्षर लेते वक्त आपको लाज नहीं लगी…. और सत्रह तारीख को मुंबई के शिवाजी पार्क आएंगे….. बालासाहेब के स्मारक पर पहुचेंगे, नाक रगड़ेंगे, स्टेज पर बालासाहेब की यादें रख रोएंगे भी…. यह नकली लोग है…. मुझे अगर आप नकली संतान कह रहे होंगे, तो आप भी नकली हैं…..

वहीं उद्धव ने कहा कि मेरी इस शिवसेना को नकली कहते हैं…. आप बालासाहेब की संतान को नकली कह रहे हैं….आप को मान्य है क्या यह…… ठाकरे घराने ने महाराष्ट्र की सेवा की है, आपने साथ छोड़ी, आपने ढकेला, दो हजार चौदह में लोकसभा चुनाव तक हम आपके साथ थे…. दो हजार चौदह के विधानसभा चुनाव में एकनाथ खडसे ने मुझे फोन कर कहा कि उद्धवजी हमारे वरिष्ठों का फोन आया, हमारी यूति टूट चुकी है….. हमारा इस्तेमाल कर आपने फेकने का प्रयास किया… वहीं दो हजार चौदह और दो हजार उन्नीस में भी आपने यहीं किया…और दो हजार उन्नीस में लोकसभा चुनाव जीते….

आपको बता दें कि पूर्व सीएम ने कहा कि हमने निष्ठा के साथ काम किया…. आपको निष्ठा के साथ प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाया…. आपने मुझे झूठा ठहराया इसलिए मैंने आपकी युति तोड़ दी…. आज मुझे नकली संतान कह रहे हैं…. आज यह जो बोगस गिरी चल रही है… उसे खत्म करना है…. आज हमारे देवता जागृत हैं….लोकशाही की रक्षा के लिए मुझे शिरडी के साईं बाबा का आशीर्वाद चाहिए…. मोदीजी आपका भाषण मेरे पास है…. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब आप क्या क्या बोल रहे थे….. इन सभी बयानों का जनता हिसाब देगी…

पीएम मोदी जनता से झूठ बोलकर पिछले दस सालों से देश की कमान संभाल रहे हैं…. लेकिन इन दस सालों में पीएम मोदी ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है… सिर्फ देश की जनता को मुफ्त में खाने की आदत डालने का काम किया है… और देश की जनता को मुफ्त में राशन देने का किया है… जिससे उनका वोट बैंक मजबूत हुआ है…. पीएम मोदी का व्यवहार पूरी तरह से हिटलर का है… कि उन्हें सिर्फ अपने आप से मतलब है… जनता से नहीं जिसके परिणाम स्वारूप उन्होंने सत्ता में आते ही बहुत दूर की सोंचते हुए मुफ्त राशन योजना शुरू किया… फिर उसे बढ़ाते रहे… लेकिन रोजगार महंगाई पर कोई लगाम नहीं लगा… महंगाई दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है… सरकार जनता से भरपूर टैक्स ले रही है…

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी को अपनी हार दिखाई दे रही है… जिससे पीएम मोदी बौखलाए हुए है… और उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा हैं… जिसके चलते अब पीएम मोदी नेताओं के ऊपर हमलावर हो गए है… और असली-नकली की बात करने लगें हैं… बता दें कि तीन चरणों के मतदान के बाद बीजेपी बहुमत से बहुत दूर जा चुकी हैं… वहीं चौथे चरण के मतदान के बाद बीजेपी पूरी तरह से मैदान से बाह हो जाएगी… जिसके बाद बीजेपी की कंडीशन दो हजार चार की तरह हो जोएगी… फिर बीजेपी को सत्ता में आने के लिए अपनी पुरानी रणनीतियों को अपनाना पड़ेगा… आपको बता दें कि बीजेपी का अपना एक अलग इतिहास रहा है… लेकिन मोदी के पीएम बनने के बाद से बीजेपी की रणनीति बदल गई है… और देश की जनता मोदी की चाल को भी समझ चुकी है… जिसका परिणाम पीएम मोदी को चुकाना पड़ेगा….

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button