जीत की राह पर लौटना चाहेगा हैदराबाद

- विस्फोटक बल्लेबाजों से सजी टीम का पंजाब से मुकाबला आज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। आईपीएल में पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद जीत के लिए संघर्ष कर रही है। अब हैदराबाद की टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ है। आज एसआरएच की टीम यहां पर जोरदार वापसी करना चाहेगी। पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर 44 रन से शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज कुंद पड़ गए जिसका असर परिणाम पर भी साथ देखने को मिल रहा है।
आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर सनराइजर्स की टीम पिछले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। सनराइजर्स के पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। लेकिन पिछले कुछ मैच में अति आक्रामकता के कारण उन्हें अपने विकेट गंवाने पड़े। पिछले साल सनराइजर्स की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेड और अभिषेक इस बार अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं। ईशान किशन ने पहले मैच में नाबाद शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद वह अपने इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए। वहीं सनराइजर्स के गेंदबाजों ने अभी तक काफी रन लुटाए हैं। कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उसके स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में संघर्ष करना पड़ रहा है।
सीएसके आईपीएल में पहली बार लगातार पांच मैच हारा
चेन्नई। केकेआर ने सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सीएसके को आठ विकेट से हराया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और नरेन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सीएसके को 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया। जवाब में नरेन ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और 18 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 44 रन बनाए जिसकी मदद से केकेआर ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। आईपीएल में यह पहली बार है जब सीएसके ने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं। इतना ही वह पहली बार अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर लगातार तीसरा मैच हारी है। केकेआर ने इस शानदार जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, लगातार पांचवीं हार से चेन्नई की टीम छह मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है।